श्री शाकुंभारी देवी जी की आरती - sri shakumbhari devi ji ki aarti

हरि ओं शाकुम्भर अम्बा जी,की आरती कीजो
ऐसा अदभुत रूप हृदय धर लीजो शताक्षी दयालु की आरती कीजो |
तुम परिपूर्ण आदि भवानी मां
सब घट तुम आप बखानी मां
शाकुम्भर अंबा जी की आरती कीजो
तुम्हीं हो शाकुम्भरी, तुम ही हो शताक्षी मां
शिव मूर्ति माया तुम ही हो प्रकाशी मां
श्री शाकुंभारी
नित जो नर नारी अंबे आरती गावे मां
इच्छा पूरणकीजो, शाकुम्भरी दर्शन पावे मां
श्री शाकुंभारी
जो नर आरती पढ़े पढ़ावे माँ
जो नर आरती सुने सुनावे माँ
बसे बैकुण्ठ शाकुंभारी दर्शन पावे,

No comments