Latest posts

रक्षा बंधन - Raksha Bandhan




रक्षाबंधन 

रक्षाबंधन का त्यौहार प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाते हैं; इसलिए इसे राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का उत्सव है। इस दिन बहनें भाइयों की समृद्धि के लिए उनकी कलाई पर रंग-बिरंगी राखियाँ बांधती हैं, वहीं भाई बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं। कुछ क्षेत्रों में इस पर्व को राखरी भी कहते हैं। यह सबसे बड़े हिन्दू त्योहारों में से एक है।
रक्षाबंधन मुहूर्त
रक्षा बंधन का पर्व श्रावण मास में उस दिन मनाया जाता है जिस दिन पूर्णिमा अपराह्ण काल में पड़ रही हो। हालाँकि आगे दिए इन नियमों को भी ध्यान में रखना आवश्यक है–

1.  यदि पूर्णिमा के दौरान अपराह्ण काल में भद्रा हो तो रक्षाबन्धन नहीं मनाना चाहिए। ऐसे में यदि पूर्णिमा अगले दिन के शुरुआती तीन मुहूर्तों में हो, तो पर्व के सारे विधि-विधान अगले दिन के अपराह्ण काल में करने चाहिए।

2.  लेकिन यदि पूर्णिमा अगले दिन के शुरुआती 3 मुहूर्तों में न हो तो रक्षा बंधन को पहले ही दिन भद्रा के बाद प्रदोष काल के उत्तरार्ध में मना सकते हैं।
यद्यपि पंजाब आदि कुछ क्षेत्रों में अपराह्ण काल को अधिक महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है, इसलिए वहाँ आम तौर पर मध्याह्न काल से पहले राखी का त्यौहार मनाने का चलन है। लेकिन शास्त्रों के अनुसार भद्रा होने पर रक्षाबंधन मनाने का पूरी तरह निषेध है, चाहे कोई भी स्थिति क्यों न हो।

ग्रहण सूतक या संक्रान्ति होने पर यह पर्व बिना किसी निषेध के मनाया जाता है।

राखी पूर्णिमा की पूजा-विधि

रक्षा बंधन के दिन बहने भाईयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र या राखी बांधती हैं। साथ ही वे भाईयों की दीर्घायु, समृद्धि व ख़ुशी आदि की कामना करती हैं।

रक्षा-सूत्र या राखी बांधते हुए निम्न मंत्र पढ़ा जाता है, जिसे पढ़कर पुरोहित भी यजमानों को रक्षा-सूत्र बांध सकते हैं–

ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

इस मंत्र के पीछे भी एक महत्वपूर्ण कथा है, जिसे प्रायः रक्षाबंधन की पूजा के समय पढ़ा जाता है। एक बार धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से ऐसी कथा को सुनने की इच्छा प्रकट की, जिससे सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती हो। इसके उत्तर में श्री कृष्ण ने उन्हें यह कथा सुनायी–

प्राचीन काल में देवों और असुरों के बीच लगातार 12 वर्षों तक संग्राम हुआ। ऐसा मालूम हो रहा था कि युद्ध में असुरों की विजय होने को है। दानवों के राजा ने तीनों लोकों पर कब्ज़ा कर स्वयं को त्रिलोक का स्वामी घोषित कर लिया था। दैत्यों के सताए देवराज इन्द्र गुरु बृहस्पति की शरण में पहुँचे और रक्षा के लिए प्रार्थना की। श्रावण पूर्णिमा को प्रातःकाल रक्षा-विधान पूर्ण किया गया।

इस विधान में गुरु बृहस्पति ने ऊपर उल्लिखित मंत्र का पाठ किया; साथ ही इन्द्र और उनकी पत्नी ने भी पीछे-पीछे इस मंत्र को दोहराया। इंद्र की पत्नी इंद्राणी ने सभी ब्राह्मणों से रक्षा-सूत्र में शक्ति का संचार कराया और इन्द्र के दाहिने हाथ की कलाई पर उसे बांध दिया। इस सूत्र से प्राप्त बल के माध्यम से इन्द्र ने असुरों को हरा दिया और खोया हुआ शासन पुनः प्राप्त किया।

रक्षा बंधन को मनाने की एक अन्य विधि भी प्रचलित है। महिलाएँ सुबह पूजा के लिए तैयार होकर घर की दीवारों पर स्वर्ण टांग देती हैं। उसके बाद वे उसकी पूजा सेवईं, खीर और मिठाईयों से करती हैं। फिर वे सोने पर राखी का धागा बांधती हैं। जो महिलाएँ नाग पंचमी पर गेंहूँ की बालियाँ लगाती हैं, वे पूजा के लिए उस पौधे को रखती हैं। अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के बाद वे इन बालियों को भाईयों के कानों पर रखती हैं।
कुछ लोग इस पर्व से एक दिन पहले उपवास करते हैं। फिर रक्षाबंधन वाले दिन, वे शास्त्रीय विधि-विधान से राखी बांधते हैं। साथ ही वे पितृ-तर्पण और ऋषि-पूजन या ऋषि तर्पण भी करते हैं।
कुछ क्षेत्रों में लोग इस दिन श्रवण पूजन भी करते हैं। वहाँ यह त्यौहार मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार की याद में मनाया जाता है, जो भूल से राजा दशरथ के हाथों मारे गए थे।
इस दिन भाई अपनी बहनों तरह-तरह के उपहार भी देते हैं। यदि सगी बहन न हो, तो चचेरी-ममेरी बहन या जिसे भी आप बहन की तरह मानते हैं, उसके साथ यह पर्व मनाया जा सकता है।

रक्षाबंधन से जुड़ी कथाएँ

राखी के पर्व से जुड़ी कुछ कथाएँ हम ऊपर बता चुके हैं। अब हम आपको कुछ अन्य ऐसी पौराणिक घटनाएँ बताते हैं, जो इस त्यौहार के साथ जुड़ी हुई हैं–
• मान्यताओं के अनुसार इस दिन द्रौपदी ने भगवान कृष्ण के हाथ पर चोट लगने के बाद अपनी साड़ी से कुछ कपड़ा फाड़कर बांधा था। द्रौपदी की इस उदारता के लिए श्री कृष्ण ने उन्हें वचन दिया था कि वे द्रौपदी की हमेशा रक्षा करेंगे। इसीलिए दुःशासन द्वारा चीरहरण की कोशिश के समय भगवान कृष्ण ने आकर द्रौपदी की रक्षा की थी।
• एक अन्य ऐतिहासिक जनश्रुति के अनुसार मदद हासिल करने के लिए चित्तौड़ की रानी कर्णावती ने मुग़ल सम्राट हुमाँयू को राखी भेजी थी। हुमाँयू ने राखी का सम्मान किया और अपनी बहन की रक्षा गुजरात के सम्राट से की थी।
• ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी ने सम्राट बाली की कलाई पर राखी बांधी थी।



Raksha Bandhan

The festival of Rakshabandhan celebrates the full moon day of the month of Shravan every year; Hence it is also known as Rakhi Purnima. This festival is a celebration of brotherly love. On this day, sisters tie colorful ashes on their wrists for the prosperity of brothers, while siblings promise to protect them. In some areas this festival is also called Rakhri. It is one of the largest Hindu festivals.

Rakshabandhan Muhurta

The festival of Raksha Bandhan is celebrated in the month of Shravan on the day when the full moon is falling in the afternoon. However, it is also necessary to keep these rules in mind:

1. If there is Bhadra in the afternoon during the full moon, then Rakshabandhan should not be celebrated. In such a situation, if the full moon is in the first three Muhurtas of the next day, then all the rituals of the festival should be done in the afternoon of the next day.

2. But if the full moon is not in the first 3 Muhurtas of the next day, then Raksha Bandhan can be celebrated on the first day after Bhadra in the latter part of the Pradosh period.
Although the afternoon period is not considered to be more important in some areas like Punjab, so there is generally a trend to celebrate the festival of Rakhi before midday. But according to the scriptures, it is completely prohibited to celebrate Rakshabandhan when Bhadra occurs, no matter what the situation is.

This festival is celebrated without any prohibition when the eclipse is Sutak or Sankranti.

Worship of Rakhi Purnima

On the day of Raksha Bandhan, sisters tie Rakshi-sutras or rakhi on the wrists of brothers. They also wish the brothers longevity, prosperity and happiness.

While tying the Raksha-sutra or Rakhi, the following mantra is read, which the priest can also tie the Raksha-sutra to the priests by reading-

ॐ Yen Badho Bali Raja Danvendro Mahabalah.
Then walk in the bad name of defense.

There is also an important story behind this mantra, which is often recited during the worship of Rakshabandhan. Once, Dharmaraja Yudhishthira expressed his desire to listen to such a story from Lord Shri Krishna, which liberates from all the sufferings. In response to this, Shri Krishna told him this story-

In ancient times, there was a struggle between Devas and Asuras for 12 consecutive years. It seemed that the Asuras were going to win in the war. The king of the demons had captured the three worlds and declared himself the lord of Trilok. Devoted to the persecution of demons, Indra reached the shelter of Guru Brihaspati and prayed for protection. Shravan Poornima was completed early in the morning.

In this legislation, Guru Brihaspati recited the above mentioned mantra; Also, Indra and his wife repeated this mantra back and forth. Indrani's wife Indrani transmitted power to all Brahmins in the Raksha-sutra and tied it on the wrist of Indra's right hand. Through the force derived from this sutra, Indra defeated the Asuras and regained the lost rule.

Another method of celebrating Raksha Bandhan is also prevalent. The women prepare for worship in the morning and put golden legs on the walls of the house. They then worship her with sevai, kheer and sweets. Then they tie a thread on gold. Women who put wheat earrings on Nag Panchami, keep that plant for worship. After tying a rakhi on the wrists of her brothers, she puts these earrings on the ears of the brothers.
Some people fast a day before this festival. Then on the day of Rakshabandhan, they tie rakhi with classical law and order. They also perform Pitru-Tarpan and Rishi-Pujan or Rishi-tarpan.
In some areas people also perform Shravan Pujan on this day. There this festival is celebrated in memory of mother-father devotee Shravan Kumar, who was accidentally killed by King Dasharatha.
On this day, brothers also give various gifts to their sisters. If there is no real sister, then this festival can be celebrated with cousin-sister or whatever you consider as a sister.

Stories related to Rakshabandhan

We have told some stories related to the festival of Rakhi. Now let us tell you some other mythological events which are associated with this festival -
According to beliefs, on this day Draupadi had torn some cloth from her sari and tied it after getting hurt on Lord Krishna's hand. For this generosity of Draupadi, Shri Krishna promised him that he would always protect Draupadi. That is why Lord Krishna came and protected Draupadi at the time of trying to rip off by Dushasan.
According to another historical legend, Rani Karnavati of Chittor sent a rakhi to the Mughal Emperor Humanyu to get help. Humanyu respected Rakhi and protected her sister from the Emperor of Gujarat.
• It is also said that on this day Goddess Lakshmi tied a rakhi on the wrist of Emperor Bali.

1 comment: