How to stay with flirty partner
फ्लर्टी पार्टनर के साथ कैसे रहें
किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहें। अगर आपको लगता है आपका पार्टनर आपके साथ वफादार नहीं है और वह अक्सर अन्य लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता है तो सबसे पहले आप यह जानने की कोशिश करें कि वो आखिर ऐसा क्यों करता है।
कुछ लोग फ्लर्टिंग में कोई बुराई नहीं समझते हैं। उनका मानना होता है कि फ्लर्टिंग दोस्ती जताने का ही एक तरीका है।
पुरुषों आत्म सम्मान की भावना ज्यादा होती है और वे फ्लर्टिंग के जरिए वे इसे दर्शाते हैं। उनके इस व्यवहार किसी को कोइ तकलीफ नहीं पहुंचती है। यह केवल आत्म विश्वास दिखाने का तरीका होता है।
अक्सर लोग विपरीत सेक्स प्रति अपने आर्कषण व इच्छाओं की वैधता को परखना चाहते हैं इसलिए फ्लर्टिंग का सहारा लेते हैं। उनके फ्लर्टिंग बस एक परीक्षण मात्र है उनकी इच्छाओं को परखने की। इस तरह के लोग हमेशा खुद को दूसरों की नजरों से आंकना चाहते हैं।
एक समय में फ्लर्टिंग करते हुए आप धीरे धीरे उस व्यक्ति की तरफ आकर्षित होने लगते हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है।
कभी कभी यह भी हो सकता है कि आपका पार्टनर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए फ्लर्ट करता हो। जब आप अपने पार्टनर को अनदेखा करने लगते हैं तो उसके पास फ्लर्टिंग ही एकमात्र रास्ता बच जाता है आपको जलाने और आपका ध्यान खींचने का।
पार्टनर से बात करें -Talk to a partner
अपने पार्टनर से इस बारें में शांति से बात करें और उन्हें बताएं उनके फ्लर्ट करने की आदत से आपको काफी तकलीफ पहुंचती है। आप उन्हें विश्वास दिलाएं कि आपको उन पर भरोसा है और आप यह नहीं चाहती हैं कि वो अपना व्यक्तित्व बदलें। लेकिन आप इस समस्या का समाधान चाहती हैं और जब आप किसी अन्य लड़की से बात करें तो सुरक्षित महसूस करना चाहती हैं। चुपचाप रहने से अपने अंदर नकारात्मक सोच को बढ़ावा देने से अच्छा है कि आप उनसे बात करके इसका हल ढूंढने की कोशिश करें।पार्टनर पर नजर रखें-Keep an eye on partners
अपने पार्टनर पर नजर रखें जब वह किसी अन्य पुरुष व महिला के साथ हो। अगर आप उनकी दोस्ती को कुछ अन्य समझ रहें हैं तो इस बारे में उसके दोस्तों से बात करें और पूछें कि क्या वे सिर्फ दोस्त है या उनके बीच कुछ चल रहा है। बिना किसी से पूछे अपने पार्टनर के बारे में गलत नहीं सोचें क्योंकि इससे आपके रिश्ते पर गलत प्रभाव होता है।आरोप लगाने से बचे-Avoid making accusations
याद रखें आपको अपने पार्टनर को उसके फ्लर्टी होने का आरोप नहीं लगाना चाहिए। इससे आपके रिश्ता टूट भी सकता है। आप उसे साफ-साफ बता दें आप दोनों के रिश्ते में क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं। इसके बाद भी अगर वे अपने व्यवहार में बदलाव नहीं लाते हैं तो आप उनसे कड़ाई से पेश आ सकते हैं।साहसी बने-Be brave
अपने पार्टनर से उसके व्यवहार को लेकर बात करना साहस का काम है विशेषकर जब आप उसके फ्लर्टी व्यवहार के बारे में बात करते हैं। कई बार आपका पार्टनर इस बात को मानने को तैयार नहीं होता है और वो खुद को बचाने के लिए कई सारे तर्क देता है। ध्यान रहें अपने पार्टनर से अपनी असुरक्षाओं के बारे में बात करते समय आपके पास इसकी ठोस वजह होनी चाहिए।if u like the post please like and shear
No comments