बेटी को न सिखाएं ऐसे सबक Do not teach your daughter such lessons
बेटी को न सिखाएं ऐसे सबक
यह काम लड़कियों के बस का नहीं है, लड़की होने के नाते तुम्हें यह नहीं करना चाहिए। एक महिला होने के नाते आपको बचपन में ऐसी नसीहत भले ही मिली हो लेकिन एक मॉम होने के नाते आप अपनी बेटी को यह न सिखाएं। आज लड़कियां हर फील्ड में कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं, ऐसे में अपनी बेटी को आगे बढ़ने से आप भी नहीं रोकना चाहेंगी। लड़कियों के सम्पूर्ण विकास में सोच का भी बहुत फर्क पड़ता है, इसलिए बड़ी होती बेटी को न सिखाएं ये सबक...
तुम नहीं कर सकतीं
लड़कों के लिए माने जाने वाले ऐसे कई फील्ड्स हैं, जिनमें आज लड़कियों ने भी अपना लोहा मनवाया है इसलिए अपनी बेटी को इस तरह का सबक न सिखाएं कि वह कोई काम नहीं कर सकती। इससे उसका आत्मविश्वास कमजोर होगा।
ऐसा नहीं होता
यकीनन ऐसा बहुत कुछ होगा, जिसके बारे में आपने अब तक नहीं सुना होगा। कुछ ऐसा भी होगा, जो अब तक किसी लड़की ने नहीं किया होगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी बेटी भी उन्हें नहीं कर सकती। उसे भूलकर भी यह न कहें कि ऐसा नहीं होता या लड़कियां कर नहीं सकतीं। इससे बच्चे के अंदर की क्रिएटिविटी कमजोर हो जाती है।
ऐसा मत कहो
लड़की होने के नाते तुम्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। ऐसा कहने के बजाय यह कहें कि उसे जो फील होता हो, उसे सही शब्दों के साथ एक्सप्रेस करे। अगर जरूरत पड़े तो स्ट्रॉन्ग होकर भी आप उससे यह बोल सकती हैं।
मेकअप करना जरूरी
मेकअप जरूरी है का पाठ अगर आप अपनी बेटी को पढ़ाएंगी, तो उन्हें लगेगा कि वह सुंदर नहीं है। उसे नैचरल रहने की सीख दें।
लड़कियों के लिए जरूरी
बेटी को कभी न बताएं कि लड़की के लिए क्या जरूरी है। घर से जुड़ी कोई जिम्मेदारी हो या मोटरसाइकल व स्कूटी दिलाने का मसला, बेटी के साथ भेदभाव न करें। यह कहकर देने से मना न करें कि यह तुम्हारे लिए नहीं है।
No comments