सूती साड़ियों की देखभाल कैसे करें - How to take care of cotton sarees
कैसे करें सूती साड़ियों की देखभाल
1.जब आप अपनी सूती की साड़ी को पहली बार धो रहीं हों तो सबसे पहले उसे गरम पानी में सेंधा नमक डाल कर 10-15 मिनट तक भिगोना चाहिये। यह करने से साड़ी का रंग कई धुलाइयों के बाद भी नहीं जाता।
2.पानी में रीठा मिलाने से और फिर उसमें साड़ी को भिगो देने से साड़ी का रंग नहीं जाता और वह कई सालों तक आराम से चलती है।
3.इसके अलावा अगर सूती साड़ी को क्रिस्पी बनानी हो तो उसे बाजार में मिलने वाला स्टार्च लगाएं। आप चाहें तो पके हुए चावल के पानी से भी आप स्टार्च तैयार कर सकती हैं।
4.अपनी साड़ियों को अगर स्टार्च करें तो उसे बाद में अच्छे से साफ पानी से जरुर धुल लेना चाहिये जिससे उस पर सफेद धब्बा न पड़ा रहे।
5.साड़ी को हमेशा सूखने के बाद आयरन करना चाहिये जिससे उसकी सिकुड़न सही हो जाए। उसके बाद अपनी साड़ियों को अच्छे से हैंगर में टांगना नहीं भूलना चाहिये।
6.सूती साड़ियों पर कभी भी केमिकल का प्रयोग नहीं करना चाहिये वरना उसका कपड़ा खराब हो सकता है।
No comments