पुराने स्वास्थ्य सुझाव Old health tips
1. जख्मों पर पड़े कीड़ों का नाश करने के लिए हींग पावडर बुरक दें।
2. दाढ़ दर्द के लिए हींग रूई के फाहे में लपेटकर दर्द की जगह रखें।
3. शीत ज्वर में ककड़ी खाकर छाछ सेवन करें। शराब की बेहोशी में ककड़ी सेवन कराएँ।
4. अरहर के पत्तों का रस पिलाने से अफीम का नशा कम हो जाता है।
5. आधी छटाँक अरहर दाल पानी में उबालकर उसका पानी पिलाने से भांग का नशा कम हो जाता है।
6. आजवाइन को कुछ देर चबाने के बाद एक कप गर्म पानी पी लेने से पेट दर्द से छुटकारा मिल जाता है।
7. नींद न आने की बीमारी में ज्यादा मात्रा में दही खाना या एक गिलास पानी में 2 छोटे चम्मच शहद मिलाकर पीना लाभप्रद होता है।

No comments