रिश्ते में माफी मांगने के तरीके Ways to apologize in a relationship
रिश्ते में माफी मांगने के तरीके
खुद से मांगें माफी
माफी मांगने के लिए सबसे पहले जरूरी है अपनी गलती का एहसास होना। माफी मांगने का सबसे आसान तरीका है ‘सॉरी’ बोल देना, लेकिन जब तक आप अपनी गलती को नहीं मानेगें और पहले खुद को माफ नहीं करेंगें तब तक सामने वाले के लिए आपको माफ करना मुश्किल हो जाएगा।
इधर-उधर की बात न करें
अपनी गलती की माफी मांगने के लिए गोल-मोल शब्दों या इधर-उधर की बातों का इस्तेमाल कम ही करें तो बेहतर होगा। इससे सामने वाले को आपकी माफी मांगने की भावनाएं दिखाई नहीं देंगी। इसलिए अच्छा यही होगा कि सीधे व साफ शब्दों में अपनी गलती को स्वीकारें और उसके लिए माफी मांगे।
माफी को आरोप में ना बदलें
ध्यान रहे अपनी माफी को आरोप में ना बदलें। ऐसा कई बार होता है जब आप माफी मांगते हैं तो साथ यह कहना नहीं भूलते हैं कि आपने ऐसा क्यों कहा या किया। जैसे ''मैनें जो कहा उसके लिए सॉरी लेकिन इसकी शुरुआत तुमने ही पहले की थी। तभी मैनें ऐसा कहा''। इस तरह की बातें माफी से ज्यादा आरोप लगाने की ओर इशारा करती हैं।
सामने वाले की बात सुनें
जब आप माफी मांग रहें तो जरूरी है कि आप दूसरे की प्रतिक्रिया को ध्यान से सुनें, उसकी बातों को बीच में नहीं काटें। हो सकता है कि अपकी गलती की वजह से वह काफी दुखी हुआ हो। अपनी बातों के जरिए वो अपने अंदर के दर्द व गुस्से को बाहर निकाल पाएगा और आपको उससे माफी मांगने में आसानी हो सकती है।
दबाव ना डालें
आप अपने साथी पर माफी देने के लिए दबाव ना डालें। यह निर्णय उसी को लेने दें कि वह आपको माफ करेगा या नहीं।
गलती मानें
ईमानदार रहे और अपनी जिम्मेदारी का स्वीकार करे। अक्सर, लोग अपने दोष का स्वीकार करने में सक्षम नहीं होते हैं जिससे उनकी माफी दिखावा या अविश्वसनिय लगती हैं। अपनी गलती से सबक लें और साथी को आश्वस्त करें कि आप भविष्य में इसे नहीं दोहराएंगे। इसके अलावा साथी को निर्णय लेने की स्वतंत्रता दें और उसके निर्णय का सम्मान करे। आपने माफी मांगकर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया हैं।
झूठ का सहारा ना लें
साथी को सही रुप से बताएं कि आपको क्यों अपनी गलती मान रहे हैं। इससे उन्हें आपको माफ नही करने में मुश्किल होगी। एक कहानी बुनना या अपने झूठ का औचित्य साबित करने की कोशिश करने से अंत में आप आपका आखिरी मौका भी गवां सकते हैं। झूठ मत बोलो।
No comments