Latest posts

बच्चों द्वारा बिस्तर पर पेशाब करना

 



बिस्तर पर पेशाब करना (Bed wetting)

Children urinating in bed

बच्चों को बचपन में बिस्तर पर पेशाब करने की आदत पड़ जाती है और कई बडे़ लोगों में भी ऐसा देखा गया है। सूर्य किरण और रंग चिकित्सा के माध्यम से नारंगी रंग की बोतल में मिश्री को भरकर उसे सूर्य के प्रकाश में रखकर उसमें औषधीय गुण लाते हैं। इसके बाद चार-पांच साल की उम्र के बच्चों को दिन में तीन-चार दाने विशेषकर रात को सोते समय देने चाहिए तथा युवावस्था या इससे अधिक उम्र के लोगों को आठ से दस दाने तक लेने चाहिए। इससे रात में बिस्तर पर पेशाब करने की आदत से छुटकारा मिल जाएगा।

if u like the post please like and shear

No comments