सप्ताह में एक दिन मेकअप से दूर रहें
हफ्ते में एक दिन रहें मेकअप से दूर
Stay A Day In Week Away From Makeup
साफ रंग
मेकअप से दाग-धब्बे और मुहांसों को दूर करने में मदद नहीं मिलती है। इससे त्वचा में जलन भी पैदा हो सकती है और एलर्जी से त्वचा लाल हो सकती है।
रसायनों से मुक्ति
अधिकतर सौंदर्य प्रसाधनों में हानिकारक रसायन होते हैं इसलिए हफ्ते में एक दिन त्वचा को इन रसायनों मुक्त रखना समझदारी है।
समय की बचत
एक महिला हर दिन सुबह मेकअप करने में औसतन 20 मिनट का समय लगाती है।
एक दिन मेकअप न करने से आपके उतने समय की बचत होती है और आप चाहें तो इस समय का उपयोग सोने में या नाश्ता करने में कर सकती हैं।
if u like the post please like and shear
No comments