बिना मेकअप दिखें ऐसे खूबसूरत
बिना मेकअप दिखें ऐसे खूबसूरत
साफ सफाई-cleanliness
ज्यादा पावडर और क्रीम लगाने की जगह पर आप अच्छी तरह से शावर ले सकती हैं। अच्छा हो अगर आप दिन में दो बार नहाएं। साफ सफाई रखने से आप अपने लुक को और भी बेहतरीन कर सकती हैं।चेहरे को धोएं दो बार-Wash face twice
अपने चेहरे को रोजाना दो बार ठंडे पानी से धोना चाहिये। इसके साथ ही बेड़ पर जाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो कर गंदगी को क्लीजिंग मिल्क से साफ करें और फिर टोनर लगाएं। इससे पोर्स खुल जाते हैं।
मॉइस्चराइजर लगाएं-Add Moisturizer
अपने शरीर और चेहरे पर अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर लगाना चाहिये। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। इसके अलावा खूब पानी पियें।
ना लगाएं परफ्यूम-Do not use perfume
अपने पैसे परफ्यूम पर बरबाद करने की बजाए आप एक अच्छा लोशन ले सकती हैं, जिसमें अच्छी खुशबू आती हो।
करवाएं एक अच्छा हेयरकट-Have a nice haircut
खूबसूरत दिखने के लिये एक ऐसा हेयरस्टाइल करवाएं जो आपके चेहरे पर फबता हो। हो सकता है कि आपके लंबे बाल आपके ऊपर उतना सूट ना करते हों जितना की एक शॉर्ट हेयरकट सूट करेगा।
अच्छा फैशन सेंस-Good fashion sense
आप सेल्फ कॉन्फिडेंस आपके कपड़े पहनने के तरीके से आता है। कोशिश करें कि बाहर निकलने से पहले सिकुड़ी और फेडेड टी शर्ट ना पहले। साथ ही सीज़न और अवसर को देख कर ही कपड़ों का चुनाव करें।रंगों का चयन-Selection of colors
अगर आप सोंचती हैं कि काले रंग का कपड़ा आप पर भी उतना ही फबेगा जितना की आपके दोस्त पर फबता है, तो आप गलत हैं। हर इंसान का स्टाइल अलग होता है इसलिये जरुरी नहीं है कि उस पर जिस रंगे के कपड़े अच्छे दिखते हैं, वह आप पर भी अच्छे दिखेंगे।if u like the post please like and shear
No comments