Latest posts

बॉटल से दूध पीने के नुकसान Disadvantages of drinking milk from the bottle

 



बच्चों को मोटा बनाता है बोतल का दूध

सांस लेने में समस्‍या
कई बार सोते हुए बच्चे के मुंह में महिलायें बॉटल लगा देती हैं, इससे कभी-कभी गले की नली में ही दूध की कुछ मात्रा रह जाती है, जिससे बच्चे को सांस लेने में कठिनाई होती है और उसके फेफड़ों से संबंधित बीमारी हो सकती है, इसमें निमोनिया सबसे आम बीमारी है।

पेट संबंधित समस्‍या
इसके अलावा बॉटल से दूध पीने वाले बच्चों में पेट के संक्रमण की कई बीमारियां, जैसे डायरिया, दस्त आदि होते रहते हैं। इसकी वजह से बच्‍चे कमजोर भी हो सकते सकते हैं, क्‍योंकि दस्‍त और डाय‍रिया होने से खाना आसानी से पच नहीं पाता है।

चबाने की आदत
लगातार बोतल से दूध पीने वाले बच्चे चबाने वाली चीजें ज्यादा नहीं खाते, क्योंकि उन्हें चूसने की अपेक्षा चबाना अधिक कष्टदायक लगता है। नतीजतन बच्चे को कब्ज की शिकायत हो जाती है।

बच्‍चे को बॉटल की बजाय स्‍तनपान कराना चाहिए, स्‍तनपान कराने से बच्‍चा स्‍वस्‍थ होता है औ बीमारियों से ग्रस्‍त नहीं होता है। इसके अलावा स्‍तनपान कराने से महिला को स्‍तन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी नहीं होती है।

if u like the post please like and shear

No comments