Latest posts

अपने बच्चे को नहलाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें Keep these things in mind before bathing your baby

 



शिशु को नहलाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान


नन्हे शिशु के जन्म के बाद मां को अपने शिशु की चिंता रहती हैं कि वो अपने शिशु की ठीक ढंग से देखभाल कैसे करें और एक मां को अपने शिशु को नहलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं । नन्हा शिशु बहुत कोमल होता है । जरा-सी लापरवाही उसके लिए नुक्सानदेह हो सकती है । बच्चे को तभी नहलाएं, जब आपके पास पर्याप्त समय हो । हड़बड़ी में नहलाने से बच्चा पानी से भय खा सकता है । इस प्रकार आपकी थोड़ी-सी सावधानी व सूझ-बूझ बच्चों को स्वस्थ व प्रसन्नचित रखने में सहायक होगी और आप भी अपने साफ-सुथरे लाडले को आराम से सोता, खेलता देख कर खुश रहेंगी । नन्हे शिशु को नहलााते समय इन बातों का ध्यान देना बेहद जरुरी हैं।

तेल से करें मालिश
नहलाने से पहले बच्चे के शरीर की तेल से मालिश करें । मालिश करते समय सावधानी बरतें कि हाथ कोमलता से चलें और बच्चों के नाजुक अंगों को कोई झटका न लगे ।

नहलाने के लिए टब
बच्चे को नहलाते समय आपकी यही कोशिश होनी चाहिए कि वह पानी से डरने की बजाय स्नान में आनंद व प्रसन्नता का अनुभव करे । बच्चे को टब में बिठा कर नहलाएं । पानी से कलोल करने में उन्हें आनंद आता है, जिसे वे अपनी किलकारियों से प्रकट करते हैं। उसके इस आनंद में आप भी शामिल हों और अपना व अपने बच्चे का आनंद बढ़ाएं ।
आवश्यक सामान : शिशु को नहलाना शुरू करने के पहले सभी आवश्यक सामान अपने पास पहले ही रख लें ताकि आपको बीच में उठना न पड़े ।

हाथ हो साफ
नहलाते समय आपके हाथ एकदम साफ हों, नाखून कटे हुए हों। यदि आपके हाथ में चुभने वाली चूड़ी, घड़ी या अंगूठी है तो उसे उतार दें ।

अच्छी नींद के लिए
मालिश के कुछ समय बाद ही नहलाना ठीक रहता है। सर्दी में बच्चों को धूप-स्नान देने के बाद ही नहलाना चाहिए । मालिश के बाद नहलाने से बच्चे की त्वचा स्वस्थ होती है। बच्चे की मांसपेशियों को व्यायाम व विश्राम मिलता है और बच्चा तनाव-थकान मुक्त होकर आराम की नींद सोता है ।

दूध पिलाने के बाद
शिशु को न तो दूध पिलाने के एकदम बाद नहलाएं और न ही जब वह बहुत भूखा हो या किसी कारणवश रो रहा हो । स्नान के बाद उसे भली-भांति पोंछ कर मौसम के अनुकूल वस्त्र पहना कर दूध की खुराक दें ताकि पेट भर जाने के बाद ताजगी व प्रफुल्लता से शांति व आराम से देर तक सोता रहे ।

if u like the post please like and shear

No comments