सफला एकादशी - Safala Ekadashi
![]() |
Safala Ekadashi |
सफला एकादशी - Safala Ekadashi
पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। सफला से तात्पर्य सफलता, मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से सारे कार्य सफल हो जाते हैं, इसलिए इसे सफला एकादशी कहा गया है। इस दिन भगवान अच्युत की पूजा की जाती है।सफला एकादशी पूजा विधि
1. सफला एकादशी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को इस दिन भगवान अच्युत की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इस व्रत की विधि इस प्रकार है-
2. प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान को धूप, दीप, फल और पंचामृत आदि अर्पित करना चाहिए।
3. नारियल, सुपारी, आंवला अनार और लौंग आदि से भगवान अच्युत का पूजन करना चाहिए।
4. इस दिन रात्रि में जागरण कर श्री हरि के नाम के भजन करने का बड़ा महत्व है।
5. व्रत के अगले दिन द्वादशी पर किसी जरुरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को भोजन कराकर, दान-दक्षिणा देकर व्रत का पारण करना चाहिये।
सफला एकादशी पर ये कार्य ना करें
● एकादशी के दिन बिस्तर पर नहीं, जमीन पर सोना चाहिए।
● मांस, नशीली वस्तु, लहसुन और प्याज का सेवन का सेवन न करें।
● सफला एकादशी की सुबह दातुन करना भी वर्जित माना गया है।
● इस दिन किसी पेड़ या पौधे की की फूल-पत्ती तोड़ना भी अशुभ माना जाता है।
सफला एकदशी का महत्व
सफला एकदशी का महत्व धार्मिक ग्रंथों में धर्मराज युधिष्ठिर और भगवान कृष्ण के बीच बातचीत के रूप में वर्णित है। मान्यता है कि 1 हजार अश्वमेघ यज्ञ मिल कर भी इतना लाभ नहीं दे सकते जितना सफला एकदशी का व्रत रख कर मिल सकता हैं। सफला एकदशी का दिन एक ऐसे दिन के रूप में वर्णित है जिस दिन व्रत रखने से दुःख समाप्त होते हैं और भाग्य खुल जाता है। सफला एकदशी का व्रत रखने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं और सपने पूर्ण होने में मदद मिलती है।
पौराणिक कथा
प्राचीन काल में चंपावती नगर में राजा महिष्मत राज्य करते थे। राजा के 4 पुत्र थे, उनमें ल्युक बड़ा दुष्ट और पापी था। वह पिता के धन को कुकर्मों में नष्ट करता रहता था। एक दिन दुःखी होकर राजा ने उसे देश निकाला दे दिया लेकिन फिर भी उसकी लूटपाट की आदत नहीं छूटी। एक समय उसे 3 दिन तक भोजन नहीं मिला। इस दौरान वह भटकता हुआ एक साधु की कुटिया पर पहुंच गया। सौभाग्य से उस दिन ‘सफला एकादशी’ थी। महात्मा ने उसका सत्कार किया और उसे भोजन दिया। महात्मा के इस व्यवहार से उसकी बुद्धि परिवर्तित हो गई। वह साधु के चरणों में गिर पड़ा। साधु ने उसे अपना शिष्य बना लिया और धीरे-धीरे ल्युक का चरित्र निर्मल हो गया। वह महात्मा की आज्ञा से एकादशी का व्रत रखने लगा। जब वह बिल्कुल बदल गया तो महात्मा ने उसके सामने अपना असली रूप प्रकट किया। महात्मा के वेश में स्वयं उसके पिता सामने खड़े थे। इसके बाद ल्युक ने राज-काज संभालकर आदर्श प्रस्तुत किया और वह आजीवन सफला एकादशी का व्रत रखने लगा।
Safala Ekadashi
Ekadashi of Krishna Paksha of Pausha month is called Safala Ekadashi. Safala means success, it is believed that by fasting on this Ekadashi, all tasks are successful, hence it is called Safala Ekadashi. Lord Achyuta is worshiped on this day.
Safala Ekadashi Puja Method
1. The devotees observing the fast of Safala Ekadashi should worship Lord Achutha on this day. The method of this fast is as follows-
2. After taking bath early in the morning, God should offer incense, lamp, fruits and panchamrit etc.
3. Lord Achyuta should be worshiped with coconut, betel nut, amla pomegranate and cloves etc.
4. It is of great importance to perform Jagran at night on this day and perform Bhajan in the name of Shri Hari.
5. On Dwadashi the next day of fasting, by giving food to a needy person or a Brahmin, fasting should be done by giving alms and donations.
Do not do these tasks on Safala Ekadashi
● On the day of Ekadashi one should sleep on the ground, not in bed.
● Do not consume meat, drugs, garlic and onion.
● Datun on the morning of Safala Ekadashi is also considered taboo.
● It is considered inauspicious to break the flowers and leaves of a tree or plant on this day.
Importance of Safala Ekadashi
The significance of Safala Ekadashi is described in religious texts as a conversation between Dharmaraja Yudhishthira and Lord Krishna. It is believed that one thousand Ashwamedh Yagyas cannot be given as much benefit as one can get by observing the fast of Safala Ekadashi. The day of Safala Ekadashi is described as a day on which fasting ends sorrows and destiny opens up. Fasting Safala Ekadashi helps in fulfilling all the wishes and dreams of a person.
mythology
In ancient times, King Mahishmat ruled in Champawati city. The king had 4 sons, among them Luke was very wicked and a sinner. He used to destroy father's wealth in misdeeds. One day, the king got him expelled from the country, but still he did not lose his habit of looting. At one time he did not get food for 3 days. During this, he wandered and reached a monk's hut. Fortunately that day was 'Safala Ekadashi'. The Mahatma greeted him and gave him food. This behavior of the Mahatma changed his intellect. He fell at the feet of the monk. The monk made him his disciple and gradually Luke's character became pure. He started observing Ekadashi fast with the permission of Mahatma. When he changed completely, the Mahatma revealed his true form to him. His father himself stood in front of the Mahatma. After this, Luke presented the ideal by assuming the rule and he kept fasting for a lifetime Safala Ekadashi.
No comments