Latest posts

Easy Tips to Get Natural Beauty With Makeup







मेकअप के साथ प्राकृतिक सुंदरता पाने के आसान टिप्स


नेचुरल मेकअप हासिल करने के टिप्स-Tips for Getting Natural Makeup

फाउंडेशन-Foundation

हमेशा अपनी स्किन से मैच करता हुआ फाउंडेशन शेड ही चुनें। यदि आपकी स्किन पीलापन लिये है तो येलो कलर का फाउंडेशन लगाएं। गोरे रंग की लड़कियां गुलाबी फाउंडेशन लगा सकती हैं।

ब्रोंज इफेक्ट-Bronze effect

नेचुरल रंग का इस्तेमाल करें। बहुत गहरे रंगों के इस्तेमाल से बचें। क्योंकि इससे आपकी बड़ी कठोर छवि बनती है। बहुत ज्यादा सफेद और पीले रंग का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा बनावटी लगता है।



पाउडर का प्रयोग-Use of powder

अपनी स्किन के मिजाज के अनुरूप क्रीम या पाउडर में से किसी एक को चुनें। यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो आप पाउडर का चुनाव करें। यह आपकी स्किन के साथ ज्यादा बेहतर ढंगे से मिक्स हो जाता है। और यदि आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस का प्रयोग करें, ताकि मेकअप कुछ घंटों बाद ही फैलने न लगे।

ब्लशर का प्रयोग-Blushing

गालों के ऊपरी हिस्से पर ब्लश ऑन करें, लेकिन ध्यान रखें ज्यादा ब्लश ऑन न करें वरना आप का रूप संवरने के बजाय बिगड़ जाएगा। साथ ही ब्रिक टोन ब्लश ऑन का चुनाव करें-यह सभी के लिए काम करता है।

ब्लैंड करें-blend

अपने मेकअप को नेचुरल बनाने की मास्टर ट्रिक है उसे एकसार करना। नाक पर हल्का सा लगायें और गालों की तरफ ब्लैंड कर दें।


if u like the post please like and shear

No comments