Latest posts

How to remove dead skin or suntan from the forehead




माथे से कैसे दूर करे मृत त्वचा या धूप की कालिमा



माथे की सन टैन से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार-Home remedies for getting rid of Sun Tan

जैतून का तेल, बादाम का तेल और तिल का तेल मिक्स करके माथे पर मालिश करे फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बेसन का उपयोग स्क्रब की तरह करे फिर गर्म पानी से इसे धो लो।

कच्चे दूध मे हल्दी मिलाकर 20 मिनिट तक माथे पर लगाकर रखे फिर छुड़ा दे |

सफेद ब्रेड + नीबू+दही+ठंडा दूध को मिलाकर २० मिनिट तक माथे पर मले फिर धो ले |

नीबू का रस+शक्कर+ग्लिसरीन मिलाकर माथे पर रगडे जिससे त्वचा कोमल हो जाएगी और टेन निकल जाएगी |
खीरे का रस+नीबू+गुलाबजल मिलाकर लगाए | ये त्वचा को ठंडा कर देगा|


मसूर की दाल को भिगो कर पीस ले इसमे एलओवेरा जेल और टमाटर का रस मिलाकर २० मिनिट तक लगाकर रखे फिर धो ले|

छाछ और ज़ई का आटा त्वचा के लिए बहुत उत्तम है ये म्रत त्वचा को निकाल देता है |

स्ट्राबेरी और मलाई का लेप भी टेन निकालने मे आपकी मदद करेगा |

बादाम का तेल+शहद+दूध पावडर को मिलाकर लगाए जो की त्वचा को कोमल बनाएगा और टेन भी निकाल देगा |

चंदन का पावडर+नारीयल पानी+बादाम तेल को मिलाकर त्वचा पर २० मिनिट तक लगाकर रखे फिर धो ले |

रोजाना नारियल पानी पीए और नारियल की मलाई माथे पर लगाकर मालिश करे |

केसर को रातभर दूध मे भिगो कर रखे फिर सुबह माथे पर लगाए और सूखने के बाद धो ले |

अनन्नास के गुदे मे शहद मिलाकर 5 मिनिट तक लगाकर रखे फिर धो ले | अनन्नास मे विटामिन सी होता है जो की टेन व म्रत त्वचा निकालने मे आपकी मदद करेगा |

if u like the post please like and shear

No comments