असरकारी और आसान घरेलू नुस्खे
असरकारी और आसान घरेलू नुस्खे
जख्मों पर पड़े कीड़ों का नाश करने के लिए हींग पावडर बुरक दें।दाढ़ दर्द के लिए हींग रूई के फाहे में लपेटकर दर्द की जगह रखें।
शीत ज्वर में ककड़ी खाकर छाछ सेवन करें। शराब की बेहोशी में ककड़ी सेवन कराएं।
अरहर के पत्तों का रस पिलाने से अफीम का नशा कम हो जाता है।
आधी छटांक अरहर दाल पानी में उबालकर उसका पानी पिलाने से भांग का नशा कम हो जाता है।
आजवाइन को कुछ देर चबाने के बाद एक कप गर्म पानी पी लेने से पेट दर्द से छुटकारा मिल जाता है।
नींद न आने की बीमारी में ज्यादा मात्रा में दही खाना या एक गिलास पानी में 2 छोटे चम्मच शहद मिलाकर पीना लाभप्रद होता है।
खुश्क त्वचा के लिए आप चार बड़े चम्मच बादाम के तेल लेकर उसमें एक नींबू का रस मिलाएँ। अब इसे एक बॉटल में भरकर रख लें।
यह आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉश्चराइजर है। इससे आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी।
दो-तीन बादाम को भिगोकर पीस लें। अब इस पेस्ट को ठंडे दूध में मिलाएँ। इस लेप को चेहरे पर कुछ देर लगाए रखने के बाद रूई से पोंछ दें।
यह आपके चेहरे के लिए एक सर्वोत्तम फेसवॉश है।
No comments