How to Repair Water Damage Phone
How to Repair Water Damage Phone
Method of fixing when falling into mobile water:
1. When falling in mobile water, first remove its battery and keep it aside.
Never try to switch on mobile devices when they fall into the water.
2. Now open the entire phone and dry all the parts separately.
3. Dry the parts of mobile plate, etc. through hot air machine.
4. Do not heat even after forgetting the display and battery, because the heat on the display will cause the display to fail and the heat on the battery can be heated and cracked.
5. Now when all the parts are good, then re-fit the phone and turn on the battery by turning on the phone even if it is not mobile:
6. By opening the mobile again, wash the mobile plate well with aiso-propyl alcohol and clean it with a light brush, dry it and then heat the mobile with a hot air machine.
And again packing the mobile, checking the battery and charging it.
Keep in mind that the display should be removed before doing this work. Or the Ultrasonic Vibrator Cleaner. vibrator cleaner
7. Even then, if the mobile is not turned on, then the step by step of mobile is checking.
(There is a water-dimmable indicator on many mobile phones, when color changes, color changes, and the company's warranty is terminated by the company.)
मोबाइल पानी में गिरने पर ठीक करने की विधि:
1. मोबाईल पानी में गिरने पर सबसे पहले उसकी बैटरी निकाल कर अलग रख देंवे।
कभी भी मोबाईल पानी में गिरने पर उसका स्विच ऑन करने का प्रयास न करें.
2. अब मोबाईल को पूरा ओपन करके सारे पार्ट्स अलग - अलग कर सुखा लेवें.
3. हॉट एयर मशीन के द्वारा मोबाईल की प्लेट, इत्यादि पार्ट्स को सुखा लेवे.
4. डिस्प्ले एवं बैटरी पर भूल कर भी हीट ना देवें क्योंकि डिस्प्ले पर हीट देने से डिस्प्ले खराब हो जाएगा एवं बैटरी पर हीट देने से वह गर्म होकर फट सकती है.
5. अब जब सारे पार्ट्स अच्छें से सुख जाए तो मोबाईल को पुनः फिट करके बैटरी लगाकर ऑन करके देखें फिर भी अगर मोबाइल ऑन न हो तो:
6. पुनः मोबाइल को खोलकर, मोबाईल की प्लेट को आइसो प्रोपाइल एल्कोहल से अच्छे से धोकर हल्के ब्रश से साफ करके, सुखाकर एवं उसके बाद मोबाईल को हाट एयर मशीन से हीट दें ।
और पुनः मोबाइल को पैक करके, बैटरी लगाकर चैक करते है।
ध्यान रहे यह कार्य करने से पहले डिस्प्ले को निकाल देना चाहिए। या अल्ट्रासोनिक वाइब्रेटर क्लीनर (Ultrasonic Vibrator cleaner) मशीन द्वारा मोबाइल की प्लेट को क्लीन करते है। vibrator cleaner
7. फिर भी यदि मोबाईल ऑन नहीं होता है, तो मोबाइल की स्टेप बाय स्टेप चेकिंग करतें है।
(कई मोबाईल पर वॉटर डेमेज इंडिकेटर होता है ,भीगने पर जिसका कलर चेंज हो जाता है, और कंपनी द्वारा उस मोबाईल की वारंटी समाप्त कर दी जाती है।)
if u like the post please like and shear
No comments