Latest posts

How to stop your child's stray steps-अपने बच्चे के बहकते कदमों को कैसे रोकें



Stop-Living-Through-Your-Child-Step


written by - unknown

बच्चों की बेहतरी के लिये कुछ जरूरी कदम

Some important steps for the betterment of children

अपने ही बच्चे की जासूसी करना या उन पर कड़ी निगरानी रखना भले ही हर मां-बाप को शुरू में अटपटा लगता हो परंतु किशोर होते बच्चों को सही राह पर चलाने हेतु उनकी जासूसी हर जैनरेशन में मां-बाप द्वारा की गई है। भले ही उस समय बच्चों को इस बात का पता न चला हो परंतु उन पर नजर रखने के पेरैंट्स के अपने ही तरीके थे। आज की जैनरेशन के पास इंटरनैट एवं मोबाइल जैसे गैजेट्स होने के कारण घर और बाहर दोनों जगह उन पर नजर रखने की जरूरत पड़ती है ताकि इस बात का पता चल सके कि वे पढ़ाई के अलावा कहां बिजी रहते हैं।

जरूरी है नजर रखना-Keep an eye on

अक्सर पेरैंट्स को यह गिल्ट महसूस होता है कि अपने ही बच्चों की निगरानी या जासूसी करना वास्तव में उन पर अविश्वास साबित करना है जो गलत साबित होने पर हमेशा उन्हें गिल्ट में रखेगा और सही होने के बावजूद यदि बच्चों को पता चल गया तो मां-बाप के बारे में वे क्या सोचेंगे। वास्तव में देखा जाए तो बच्चों की जासूसी करने के कदम को नकारात्मक रूप में लेने या उसके लिए खुद पर शर्मिंदा होने की अपेक्षा यह सोचें कि आपके इस कदम से आपको यह तो पता चलेगा कि आपके बच्चे किस दिशा में जा रहे हैं या फिर वे क्या सोच रहे हैं।



जरूरी है बच्चों की बेहतरी-It is essential that the betterment of the children

किशोर होते बच्चों को बाहर की दुनिया बेहद खूबसूरत नजर आती है और उसके बारे में जानने तथा उस जीवन को जीने की ललक उन्हें अक्सर अपने लक्ष्य से भटका देती है, सो बेटी हो या बेटा उनकी बेहतरी के लिए उनकी हर बात, हर हरकत तथा उनके हर काम पर नजर रखनी बेहद जरूरी है। आपके बच्चे कब और कहां जाते हैं, उनका हाव-भाव कैसा है, कम्प्यूटर पर नैट सर्फिंग के दौरान वे लोग क्या-क्या सर्च करते हैं तथा उनके ऑनलाइन फ्रैंड्स किस तरह के हैं इसकी जांच करें। यही नहीं मोबाइल पर उनकी चैटिंग एवं फोटो एक्सचेंज की लिस्ट इत्यादि भी चैक करें। वे कहीं स्कूल से बंक तो नहीं करते? यदि करते हैं तो कहां जाते हैं।

एक चुनौती-a challenge

वैसे तो सभी माता-पिता अपने बच्चों के आचार-विचार और व्यवहार पर काफी हद तक विश्वास करते हैं, परंतु इसके साथ कई सावधानियां भी बरतते हैं कि उनके बच्चे स्कूल में, खेल के मैदान में, ट्यूशन के दौरान या घर के बाहर होने के दौरान क्या-क्या करते हैं, यह जानना मां-बाप के लिए बड़ी चुनौती है।


इसके लिए कभी-कभी उनके स्कूल जाएं, उनके फ्रैंड्स से मिलें। टीचर्स एवं पड़ोसियों से मिलें। लगभग 60 प्रतिशत अभिभावक बच्चों के लैपटॉप, मोबाइल, सोशल साइट्स आदि की जासूसी करते हैं, जबकि 40 प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चों के कम्प्यूटर, मोबाइल एवं फेसबुक आदि की जासूसी के मुद्दे पर दोराहे पर खड़े होते हैं। वे लोग इस द्वंद्व में फंसे रहते हैं कि बच्चों की जासूसी कहीं उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन तो नहीं है, जबकि माता-पिता के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि उनके बच्चे ऑनलाइन किस प्रकार के लोगों से अपने विचार सांझे करते हैं।

डर से ऊपर उठें-Get up from fear

कई अभिभावकों को यह डर सताता है कि यदि उनके बच्चों को चोरी-छिपे उन पर नजर रखने के बारे में पता चलेगा तो वे अपने बच्चों का विश्वास भी खो सकते हैं। उनके लिए इस डर से ऊपर उठना बेहद जरूरी है ताकि वे अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य दे सकें और कल को बच्चा यह न कह पाए कि उनके बहकते कदमों को मां-बाप ने रोकने की कोशिश नहीं की।


if u like the post please like and shear

No comments