Latest posts

kalakand recipe - कलाकंद


सामग्री

१ डब्बा कन्डेन्स्ड मिल्क
१ किलो भारतीय पनीर
३-४ इलायची पिसी हुई
२ चम्मच मिल्क पाउडर
चाँदी का वर्क


विधि

पनीर को कद्दूकस करने बाद खूब मसल लें और इसमें मिल्क पाउडर मिलाएँ।

कन्डेन्स्ड मिल्क मिलाएँ और धीमी आँच पर इस मिश्रण को नानस्टिकिंग पैन में चलाते रहें।

करीब १० मिनट में यह गाढ़ा हो जायेगा।

घी लगी हुई प्लेट में निकाल लें।

ऊपर से इलायची डालें।

चाँदी का वर्क लगा कर चौकोर काट लें।
if u like the post please like and shear

No comments