Rasgulla Kheer - रसगुल्ला खीर
सामग्री
डेढ़ लीटर दूध,
१/२ कटोरी कस्टर्ड पावडर,
खोया १०० ग्राम,
रसगुल्ले छोटे वाले २०० ग्राम,
शकर २ कटोरी,
१ चम्मच इलायची पाउडर,
१—१ चम्मच चारौली तथा किशमिश ,
१—१ चम्मच कटे बादाम व पिस्ता,थोड़ी —सी केसर ।
विधि
दूध को पकाने के लिए रख दें ।
जब वह गाढ़ा होने लगे तब उसमें शकर, कस्टर्ड पाउडर, खोया व केसर किसकर डाल दें।
१० मिनट चलाकर आंच से उतार लें, फिर रसगुल्ले डाल दें व बाकी सभी सामग्री डालकर उतार लें ।
ठंडी करके सर्व करें।
if u like the post please like and shear
No comments