Latest posts

These tips to strengthen new relationships-इन टिप्‍स से नये संबंधों को बनायें मजबूत



tips-to-make-strong-relationship


written by - unknown

अच्छा रिश्ता कैसे बनाये-How to make good relation

चाहे समाज कितनी ही तरक्की क्यों न कर लें लेकिन समाज रिश्तों पर ही टिका है और ये रिश्ते ही जीवन की बुनियाद हैं। आज कितने ही रिश्तें बनते-बिगड़ते है और यही प्रकृति का नियम भी है। लेकिन रिश्तों में शारीरिक संबंध ही महत्वपूर्ण नहीं बल्कि रिश्तों का बुनियादी ढांचा सामंजस्यतपूर्ण संबंधों पर टिका है। किसी भी नए संबंध में रोमांस होना जरूरी है।

धीरे-धीरे एक दूसरे को जानें-Slowly learn each other

नए संबंधों के दौरान अपनी व्‍यक्तित्‍व को रहस्यमय बनाए रखें। अपने नए साथी से एकदम से अपने बारे में सब कुछ न बता दें। बल्कि धीरे-धीरे उसे आपके बारे में जानने का मौका दें। किसी भी संबंध की शुरूआत झूठ से नहीं होनी चाहिए इसीलिए नए रिश्ते की शुरूआत झूठ से न करें। आरंभ में अपने साथी को अपनी बातों का विश्वास दिलाएं। वह जो भी अपने बारे में बता रहा है उस पर अविश्वास न जताएं और उसे भरोसा दिलाने की कोशिश करें कि आप उस पर पूरा विश्वास करते हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि अंधविश्वास करें।



एक दूसरे की पंसद का रखें ख्याल-Take care of each other

रोमांटिक लाइफ जीने के लिए अपने साथी के साथ अधिक से अधिक समय बिताने की कोशिश करें जिससे आप उसे जान पाएं।आपस में सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाने के लिए दोनों एक-दूसरे की पसंद-नापंसद तलाशने की कोशिश करें। जिसमें पहले एक-दूसरे की अच्छाइयों को जानें।यदि आपके पार्टनर में कोई बुराई है तो उसे इस बात के लिए बार-बार ताने न दें बल्कि उसकी उस कमजोरी या बुराई को धीरे-धीरे दूर करने की कोशिश करें।एक-दूसरे की महत्वकांक्षाएं और सपनों को जानने की करें और उन्हें लगतार प्रोत्साहन भी देते रहें।

भावनाओं को समझे-Understand feelings

नए संबंधो में जरूरी हो जाता है कि आप अपने साथी की प्राथमिकताओं को जानें। वह किस चीज पर अधिक ध्यान देता है। अपने कैरियर पर, दोस्तों पर या आपसी रिश्तों पर। उसके लिए जीवन में क्या चीज अहम है।यदि आपको अपने पार्टनर की कुछ खूबियां अच्छी लगती है तो उन्हें अपनाने की कोशिश करें व साथी की तारीफ करने से भी न चूके। शुरूआत में शारीरिक संबंध बनाने की न सोचे। पहले मानसिक और भावनात्मक रूप से अपने साथी से जुड़े और उसे समझे।


if u like the post please like and shear

No comments