Latest posts

When the wife becomes boss - जब बीवी बन जाये बॉस



Today's are women, so there will be no surprise if your wife is your boss in the office.


written by - unknown
आज का दौर महिलाओं का है,तो इस बात में कोई आश्चर्य नहीं होगा कि अगर ऑफिस में आपकी बीवी ही आपकी बॉस हो। आपकी बीवी यदि ऑफिस में आपकी बॉस है तो इस बात को अच्छे रूप में लें। ना की इसे अपने अपमान या हीन भावना के तौर पर लें। आज की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने में सक्षम हैं। घर चलाने से लेकर ऑफिस तक के काम को वे बखूबी निभाने में सफल सिद्ध हुई हैं, और दोनों ही जगहो में वह आपका पूरा-पूरा साथ दें रही है। एक बॉस की पोजीशन पर रह कर भी वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में सामंजस्य बनाए रखती हैं।


• उच्च स्तर पर पदासीन आपकी पत्नि आपके प्रति अधिक लोकतांत्रिक रवैया अपनाती हैं और आपको महत्वपूर्ण निर्णयों में शामिल करने का मौका देती हैं। अगर आपकी पत्नि प्रबंधन में ऊंचे पद पर हैं, तो आप भी अपना व्यक्तिगत योगदान अपेक्षाकृत अधिक देते है। उनके हर निर्णय में साथ दें और उनका सम्मान करें।

• जब आपके और आपकी बीवी के बीच घर से लेकर ऑफिस तक सभी बातों पर बेहतर संचार होगा है तो उसका परिणाम हमेशा सकारात्मक ही होगा। इससे अपके रिशतों में पारदर्शिता आएगी, आप ऑफिस में एक दूसरे को कई बातों पर मशवरा भी दें सकते है।

• आपकी पत्नि अगर आपकी बॉस है, तो भी उसकी तरफ से आपके लिए किसी भी प्रकार खराब व्यवहार नहीं होगा। पर आप कोशिश करें कि आप उनके साथ अच्छा और सहयोग भरा व्यवहार करें।

• आपकी बीवी आपकी एक अच्छी बॉस भी हो सकती है। कोई भी निर्णय लेने में वह अपने दिल की ज्यादा सुनती हैं। कई बार उन्हें सही और गलत का फैसला लेने में मुश्किल आ जाती है ऐसे में आप उनका साथ जरूर दें।

• आपकी बीवी अगर आपकी बॉस है तो भी वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाने में सक्षम होती हैं। लेकिन इसके लिए आपको भी उनका सहयोग करना होगा।


• घर की बातों या घर के झगड़ों को आफिस तक लेकर ना आयें और आफिस में एक दूसरे के काम में दखल कम दें।

• लेकिन हां, समय के साथ तालमेल बैठाने में आपकी बीबी थोड़ी कठोर हो सकती हैं। हो सकता है कभी आप समय पर घर पहुंच कर बच्चों के साथ शाम का नाश्ता कर पायें और कभी आपको डिनर के समय तक घर जाने का मौका ना मिले।

• आप अपनी बीबी की मदद कर सकते है, जरूरत हो तो साथ में देर रात तक रूक कर किसी काम को पूरा करने में आप उनका सहयोगी कर सकते है।


if u like the post please like and shear

No comments