Latest posts

Why do people hide their relationships क्‍यों अपने रिश्‍तों को छिपाते हैं लोग



dont-hide-your-relation

written by - unknown

जब दो लोग एक-दूसरे के साथ आते हैं तब रिलेशनशिप आगे बढ़ता है। यानी दो लोगों का मिलन ही एक रिलेशनशिप है। जब दो लोग मिल गये तो उनसे जुड़े लोगों को इसकी जानकारी होगी। लेकिन कुछ लोग रिलेशनशिप में पड़ने के बाद इसे राज रखते हैं और अपने रिश्‍ते की बात सार्वजनिक करने से बचते हैं। इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं।


दोहरी मानसिकता-Dual mindset

इस तरह की मानसिकता रखने वालों का रिलेशनशिप हेल्‍दी नहीं होता है, क्‍योंकि ऐसे लोगों के मन में कुछ और ही होता है और वे दिखाते कुछ और हैं। दोहरी मानसिकता वाले लोग अपने रिश्‍ते को दूसरों से छिपाते हैं, क्‍योंकि ऐसा करने से उनकी वास्‍तविकता सामने आ जायेगी और उनका चेहरा बेनकाब हो जायेगा।




सामाजिक बंदिशें-Social restrictions

अभी भी हमारे समाज में ओपेन रिलेशनशिप को मान्‍यता नहीं मिली है। भले ही समय के साथ लोगों ने 'लिव इन रिलेशनशिप' की अवधारणा को स्‍वीकार किया है लेकिन समाज ने इसे मान्‍यता नहीं दी है। लोग सामाजिक बंदिशों के कारण ही अपने रिश्‍ते को दूसरों से छुपाते हैं।


दूसरों के साथ भी संबंध होना-Have relationships with others

जिन लोगों के रिलेशन एक से अधिक लोगों के साथ होते हैं वे रिलेशनशिप को छुपाते हैं। क्‍योंकि उनको पता होता है अगर उनके रिश्‍ते सामने आ जायेंगे तो उनके लिए अच्‍छा नहीं होगा। इसलिए ऐसे लोग अपने रिश्‍ते को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं।


if u like the post please like and shear

No comments