Latest posts

अपने बाथरूम को 5 मिनट में चमकाएं


5 मिनट में चमकाएं अपना बाथरूम


1. आवश्यक उपकरण
झाडू, पोछा और मग, ये तीनों बाथरूम को साफ करने के लिये सबसे उपयुक्त हैं। हो सकता है कि आपको टॉयलेट ब्रश की भी जरुरत पड़े। अपने हाथों को कैमिकेल से बचाने के लिये प्लास्टिक दतस्तानों का प्रयोग करें।

2. साबुन का घोल/टॉयलेट क्लीनर
पानी में सर्फ डालिये और उससे घोल तैयार कीजिये। इस पानी को बाथरूम के कोनों में डालिये और झाडू लेकर रगड़ दीजिये। चाहें तो टॉयलेट क्लीनर का भी प्रयोग कर सकती हैं। बस आपको इसे डालने के बाद केवल 1 मिनट के लिये छोड़ कर रखना होगा।

3. स्क्रब
घोल को छिड़कने के थोड़ी देर बाद उसे झाडू की सहायता से स्क्रब कीजिये। बाथरूम की हर जगह जैसे, टाइल, कमोड आदि पर ब्रश और झाडू से सफाई करें।

4. वॉश बेसिन
इसको साफ करने के लिये टॉयलेट क्लीनर का प्रयोग कीजिये। इसमें इतनी शक्ति होती है कि यह मार्बल और कीटाणुओं को अच्छे से साफ कर सके। नल और बेसिन को साफ करने के लिये हमेशा स्क्रब का इस्तमाल करें। इसके अलावा हाथ खराब ना हो जाएं इसलिये ग्लव जरुर पहने।

5. पानी से सफाई
जब स्क्रबिंग का कार्य समाप्त हो जाए, तब झट से पाइप या मग उठाइये और पानी से साबुन साफ कर दीजिये। या फिर बाल्टी भर कर भी पानी डाल सकती हैं। इससे आपका काम और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। कमोड को साफ करने के बाद उसे फ्लश करना मत भूलियेगा।

6. पोछा
बाथरूम जल्द सूख जाए इसके लिये जमीन पर वाइपर से पानी को पोछ दें। इससे बाथरूम जल्द सूख जाएगा।

if u like the post please like and shear

No comments