Latest posts

कपड़ों से मेंहदी के दाग कैसे हटाएं



कपड़े से कैसे हटाएं मेंहदी का दाग

विधि 1
जैसे ही कपड़े पर मेंहदी की बूंद गिरे, आपको उसे तुरंत ही किसी गीले कपड़े से पोंछ लेना चाहिये। दाग को बिल्कुल भ घिसना नहीं चाहिये नहीं तो वह अन्य भाग में भी फैल जाएगा।

विधि 2
मेंहदी को छुड़ाने में दूध काम आ सकता है। मेंहदी लगे कपड़े को दूध में भगोएं और फिर उसमें से निकाल कर उस पर साबुन का घोल डाल कर स्क्रब करें। अगर दाग जिद्दी है तो यही विधि दुबारा से करें।

विधि 3
हाइड्रोजन पैराऑक्साइड को मेंहदी के दाग पर लगाएं। आपको इसे लगाते वक्त थोड़ा सतर्क रहना चाहिये क्योंकि इससे कपड़ा भी ब्लीच हो सकता है।

विधि 4
सिरके से कपड़े पर लगा हर प्रकार का दाग साफ हो जाता है। कपड़े पर से मेंहदी का दाग छुड़ाने के लिये कपड़े पर सिरका लगाएं और उसे गोलाई में रगड़े।

if u like the post please like and shear

No comments