कपड़ों से मिट्टी के दाग कैसे छुड़ाएं - How to get rid of soil stains from clothes
कपड़ों से मिट्टी के दाग की करें छुट्टी
1.अगर पैंट में ताजा मिट्टी लगी हो और वह गीली हो तो उसे तुरंत साफ करने के बजाए थोड़ी देर में साफ करें क्योंकि गीली होने की वजह से वह पूरे पैंट पर दाग छोड़ देगी। इसलिए पैंट को पहले हैंगर में सुखा लें और तब मिट्टी को साफ करें।
2.जब मिट्टी कपड़े पर सूख चुकी हो तो उसे निकालने के लिए सबसे अच्छा तरीका है वैक्यूम क्लीनर। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो हल्का ब्रश लेकर उस कपड़े पर से मिट्टी को झाड़ दें।
3.गरम पानी में सर्फ डालें और उसमें पैंट को पूरे 20 मिनट तक डुबो दें। पर सबसे पहले पैंट पर लिखे निर्देशों को जरुर पढ लें। यह करने से पैंट में से दाग आराम से छूट जाएगा।
4.नींबू के दा्रा आप मिट्टी के दाग को आराम से साफ कर सकती हैं। नींबू के टुकडे को कपड़े को धोते समय रगडने से दाग हल्का हो जाएगा।
5.मिट्टी के दाग को साफ करने के लिए पानी में थोडा सा बेकिंग सोडा मिलाएं और उसमें दाग लगे कपड़े को भिगो दें। इसके बाद कपडे धोते समय उनको अच्छे से सर्फ या साबुन से साफ करें।
No comments