कम बजट में अपने घर को कैसे सजाएं - How to decorate your home in a low budget
कम बजट में कैसे सजाएं अपना आशियाना
दरी एवं कालीन
आपको अपने घर के हर कोने को छुपाने के लिये दरी या कालीन की जरुरत नहीं है। लोग अपने पूरे कमरे में कालीन बिछवा देते हैं जिससे पैसों की काफी बरबादी होती है। ऐसे में आप हार्ड फ्लोरिंग की सहायता ले सकते हैं। यह मेंटेन करने के आसान होती है और देखने में भी काफी अच्छी लगती है।
पर्दे
घर में भारी और डिजाइनर पर्दे लगाने से बचें। कोशिश करें हल्के पर्दें लें जो कि केवल धूप को घर में आने से रोके।
आईना
घर में सभी आर्इने सही जगह पर लगाएं। जो शीशे सही स्थान पर लगाए जाते हैं वे कमरों को एक बड़ा लुक देने में काफी मदद करते हैं। शीशों को विंटेज फ्रेम में लगाएं, इससे वह डिजाइनर लगेंगे।
पेंट
सही रंग का पेंट लगाने से आपके घर का हर कोना बड़ा दिखाई देगा। आप अपने कमरो में दो-तीन प्रकार का रंग भी करवा सकते हैं, इससे आपके कमरे और भी ज्यादा डिजाइनर दिखने लगेंगे।
छोटे फर्नीचर
अच्छा रिजल्ट पाने के लिये आप घर में बडे़ नहीं बल्कि छोटे फर्नीचरों का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपका कमरा भरा हुआ नहीं दिखाई देगा।
लाइटिंग
लाइटिंग पर ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। आपनी अपनी लाइटों को क्रियेटिव तरीके से लगवा सकते हैं। घर में लगाए जाने वाले लैंप को सजाया जा सकता है। भारी और महंगे लैंप न खरीदें।
No comments