मोबाइल फोन की बैटरी की जांच और मरम्मत कैसे करें how to check and repair mobile phone battery
बैटरी चेकिंग
बैटरी को चैक करने के लिए मल्टीमीटर को 20 वोल्ट या 200 वोल्ट डीसी की रेंज में रखते है
अब ब्लैक प्राब को बैटरी के Negetive (-) पर एवं रेड प्राब को बैटरी के Positive(+) पर रखते है
और मीटर की रिडिंग नोट करते है यदि मीटर 0 (zero) वोल्ट बताता है तो उस बैटरी से मोबाइल न तो on होगा और न ही मोबाइल चार्जिंग पर जाएगा.
उस बैटरी को फिर झटका मशीन या एसीडीसी मशीन के द्वारा झटका देकर ठीक किया जा सकता है.
इसके अलावा यदि मीटर कुछ वोल्ट दिखाता है तो बैटरी चार्जिंग की जा सकती है ।
बैटरी चेक करना एवं ठीक करना
डिजिटल डीसी पॉवर मशीन के द्वारा हम निम्नलिखत कार्य कर सकते है.
1 बैटरी चेक करना
2 बैटरी रिपेयर करना या बैटरी को झटका देना.
3 बिना बैटरी के मोबार्इल को आन करके देखना.
4 मोबाइल को चार्ज करना.
5 इस मशीन से निकलने वाले डीसी 1.5 से 15 वोल्ट का उपयोग अन्य कार्य में करना
air machine
बैटरी को ठीक करने के लिए उसे डीसी मशीन से हाई वॉल्टेज 15 वोल्ट डीसी दे कर शॉक (झटका) देते हैं.
या मार्केट में अलग से एक झटका मशीन उपलब्ध है जिसके द्वारा बैटरी को झटका दिया जा सकता है.
बैटरी को डीसी मशीन से चेक करने पर यदि 00.00 वोल्ट बताकर हरी लाइट जलती है तो बैटरी शार्ट है. उसे पून: उपयोग में नहीं लिया जा सकता है.
तथा बैटरी कुछ वोल्टेज बताती है तो उसे ठीक किया जा सकता है. बिना बैटरी के मोबाइल को ऑन करने के लिये पहले मशीन को 3.7 वोल्ट पर सेट कर लेना चाहिये.
No comments