Latest posts

मोबाइल फोन मदरबोर्ड को कैसे चेक किया जाये How to check mobile phone motherboard




मदरबोर्ड को चेक करना

मदरबोर्ड को चेक करने के लिये डायग्नोस्टिक कार्ड का उपयोग किया जाता है.
मदरबोर्ड के पीसीआई स्लॉट पर कई तरह के सिग्नल्स एवं वोल्टेज होते है.

डायग्नोस्टिक कार्ड की मदद से हम कुछ विशेष प्रकार के वोल्टेज एवं सिग्नल्स को चेक कर सकतें है
तथा मदरबोर्ड में खराबी का पता लगा सकते है.

इसे पीसीआई स्लॉट में लगाया जाता है. इसे डिबग कार्ड भी कहते है.
डायग्नोस्टिक कार्ड्स निम्न प्रकार के आते है
1). 2 डिजिट डायग्नोस्टिक कार्ड
2). 4 डिजिट डायग्नोस्टिक कार्ड
3). एल. सी. डी. डायग्नोस्टिक कार्ड
1). 2 डिजिट डायग्नोस्टिक कार्ड
2). 4 डिजिट डायग्नोस्टिक कार्ड
3). एल. सी. डी. डायग्नोस्टिक कार्ड
डायग्नोस्टिक कार्ड्स में कुछ एलईडी लगी होती है जो इंडिकेटर का कार्य करती है। ये निम्न होती है.
-12V
+12V
+3.3V
+5V
clock
frame
RDY (ready)
Reset
1. -12V : - यदि यह LED On है तो इसका मतलब है कि मदरबोर्ड पर -12Volt की Power supply उपलब्ध है.

यदि यह LED Off है तो इसका मतलब है कि मदरबोर्ड पर -12Volt की Power supply उपलब्ध नहीं है.

2. +12V : - यदि यह LED On है तो इसका मतलब है कि मदरबोर्ड पर +12Volt की Power supply उपलब्ध है.

+12V : - यदि यह LED Off है तो इसका मतलब है कि मदरबोर्ड पर +12Volt की Power supply उपलब्ध नहीं है.

3. +3.3V : - यदि यह LED On है तो इसका मतलब है कि मदरबोर्ड पर +3.3V की Power supply उपलब्ध है.
यदि यह LED Off है तो इसका मतलब है कि मदरबोर्ड पर +3.3V की Power supply उपलब्ध नहीं है.

4. +5V : - यदि यह LED On है तो इसका मतलब है कि मदरबोर्ड पर +5Volt की Power supply उपलब्ध है.
यदि यह LED Off है तो इसका मतलब है कि मदरबोर्ड पर +5Volt की Power supply उपलब्ध नहीं है.

5. CLK : - यह LED clock signal के लिये होती है इसे On रहना चाहिये यदि यह Off है तो इसका मतलब है कि मदरबोर्ड पर clock signal नहीं बन रहा है.

6. RDY : - यदि यह LED On है तो इसका मतलब है कि मदरबोर्ड को Ready Signal मिल रहा है.

7. Frame : - यह LED Frame को दिखाती है इसे On रहना चाहिये.

8. Reset : - यह LED यह दिखाती है कि मदरबोर्ड पर Reset सिग्नल आ रहा है या नहीं,

यदि यह कुछ पल के लिये on होती है और फिर off हो जाती है तो इसका मतलब है कि Reset सिग्नल आ रहा है.

यदि यह लगातार ग्लो करती है तो इसका मतलब है Reset सिग्नल बिल्कुल भी नहीं आ रहा हैं.

if u like the post please like and shear

No comments