Latest posts

घर के पर्दे कैसे साफ करें - How to clean the curtains


घर के पर्दों को ऐसे करें साफ


1. सबसे पहले पर्दे को उतार लें और उस पर किसी मजबूत डंडे से पीट-पीट कर धूल निकाल लें। इसके बाद वैक्यूम क्लीनर से पर्दे को अच्छी तरह से साफ कर लें।

2. कभी भी पर्दे को अपने अनुसार न साफ करें। हमेशा उसमें दिए हुए र्निदेश या फिर टैग को पढ़ें। कई पर्दों को ड्राइक्लीनिंग की जरुरत होती है, तो कई घर में धुले जा सकते हैं।

3. गंदे पर्दों को गरम पानी में भिगोएं और फिर उनको हाथ से साबुन के घोल से धोएं। इसके अलावा धोते समय थोड़ा सा फैब्रिक कंडीशनर भी डालें जिससे पर्दों में महक आने लगे।

4. अगर पर्दे पर कॉफी या चाय गिर गई है, तो उसके दाग को बरतन साफ करने वाले साबुन से धोएं। पर ध्यान रहे की दाग को साफ करने के लिए एक साफ कपड़े में थोड़ा सा साबुन लगा कर रगना होगा, न कि पूरा पर्दा धोना होगा।

5. जब पर्दे पूरी तरह से धुल जाएं, तब उन्हें बाहर सूरज की रौशनी में सुखाएं, जिससे उसमें मौजूद किटाणुओं का नाश हो सके। ध्यान रखें कि पर्दों को तब तक फोल्ड कर के न रखें, जब तक वह पूरी तरह से सूख न जाएं। जब वह सूख जाएं तब उन्हें प्रेस करके वापस खिड़की पर टांग दें।

if u like the post please like and shear

No comments