गंदी दीवारों की सफाई कैसे करें - How to clean dirty walls
गंदी दीवारों को कैसे करें साफ
1. इससे पहले की आप सफाई का कार्यक्रम शुरु करें, उससे पहले जमीन पर जितनी भी चीज़े हों उसे वहां से हटा दें। चाहे वह फर्नीचर, दरी या फिर चटाई आदि ही क्यों न हो। ऐसा करने से ये चीज़े गंदी नहीं होगीं।
2. गंदगी को साफ करने के लिए आपको खुद भी तैयार होना पड़ेगा। अपने सिर पर टोपी, हाथों में दस्ताने और शरीर को किसी पुराने कपडे़ से ढंकने के बाद ही काम शुरु करें।
3. दीवारों को साफ करने के बाद नीचे ज़मीन की गंदगी को भी साफ कर लें। इसके बाद ज़मीन को साफ पानी या फिर साबुन वाले पानी से रगड़ कर धोएं।
4. वैक्यूम क्लीनर की मदद से सारे फर्नीचरों, कुशन और सीलिंग फैन को साफ करें।
5. जब भी दीवारों को साफ करना हो तो ऊपर तक पहुंचने के लिए अल्युमिनियम की सीढ़ी का इस्तमाल करें क्योंकि यह बहुत हल्की होती है।
6. दीवार पर लगे पेंसिल के दाग को आप रबर दा्रा साफ कर सकते हैं। इसके साथ अगर क्रियॉन का दाग साफ करना हो तो गरम पानी ले कर उसमें एक टीस्पून बेकिंग पाउडर डालें। इस घोल में स्क्रब डालें और उससे दीवार को रगड़ कर साफ करें।
No comments