Latest posts

फ़ोन की टच स्‍क्रीन को कैसे करें साफ How to clear the phone's touch screen





1. स्क्रीन पर लगे हुए हाथ के धब्बों को माइक्रोफाइबर के कपड़े से ही साफ करें। यह कपड़ा बड़ा ही मुलायम होता है जिसमें अन्य कपड़ों के मुकबले छोटे रेशे होते हैं। यह वही कपड़ा है जो हर चशमे के केस में अंदर रखा हुआ मिलता है।

2. अपनी डिवाइस को स्विच ऑफ कर दें और फिर उसे कपड़े और डिस्टिल्लड़ वॉटर की सहायता से साफ करें। मोबाइल को बंद कर देने से उसे आसानी के साथ साफ किया जा सकता है।

3. कपड़े को स्क्रीन में कभी भी नीचे से ऊपर की ओर स्लाइड न करें, हमेशा कपड़े को गोले के आकार में घुमाकर साफ करें। इससे स्क्रीन में लगा माइश्चर चला जाएगा।

4. जरुरत पड़ने पर कपड़े को डिसटिल्लड़ वॉटर में भिगो कर गोलाई में साफ करें। अगर आपको माइक्रोफाइबर कपड़ा ढूंढने में परेशानी हो रही है तो आप अपनी कॉटन की टी-शर्ट के कोने से भी टच स्क्रीन को साफ कर सकते हैं।

5. स्क्रीन साफ करते समय उसमें ज्यादा दवाब ना डालें इससे स्क्रीन खराब हो सकती है क्योंकि टीएफटी के मुकाबले बाकी स्क्रीन काफी सेंसिटिव होती हैं। वैसे तो स्क्रीन को सॉफ करने वाले लिक्विड बाजार में उपलब्ध है मगर आप डिस्टिल वॉटर का प्रयोग भी कर सकते हैं।

6. जब आपकी स्क्रीन साफ हो जाए तब उसे उसी सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से ही पोंछे।

if u like the post please like and shear

No comments