Latest posts

दीवार में दरार को छिपाने के आसान टिप्स Easy tips to hide the crack in the wall





दीवार में दरार को छिपाने के आसान टिप्स
दीवार पर किसी भी प्रकार की दरार हो सकती है। चाहे बारिश का मौसम हो या घर बहुत पुराना हो, तो दीवार पर दरार आ जाती है। लेकिन चिंता की बात तब होती है जब आपके आलीशान घर में दरारें लंबे समय से होती हैं और घर में आने वाले मेहमानों का ध्यान हमेशा इस पर आता है। यहां कुछ आसान युक्तियां दी गई हैं जो दीवारों में दरार को तुरंत छिपाने में मददगार होंगी। ये टिप्स तब काम करेंगे जब दीवार की दरार में सीलन न हो। पोस्टर को एक नम दीवार पर आसानी से नहीं चिपकाया जा सकता है, और न ही एक लकड़ी के अलमीरा को सामने खड़ा किया जा सकता है

  1. आइना लगाएं - आप चाहें तो दीवारों की दरारों को खूबसूरत और डिजाइनर आइनों से ढंक सकती हैं। आइने अगर बडे़ हों तो और भी अच्‍छा है।
  2. किताब की अल्‍मारी - अगर आपके घर पर किताबों की अल्‍मारियां हैं तो उसे भी दरारों के सामने ला कर खड़ा किया जा सकता है।
  3. फैमिली फोटोऔर किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा। - अगर आपको पास खूब सारी फैमिली फोटो हैं तो उन्‍हें खूबसूरत फ्रेम्‍स में फिट करवा कर दीवार पर लगाएं। यह देखने में बहुत ही अच्‍छी लगेंगी 
  4. अपना फेवरेट पोस्‍टर लगाए - पोस्‍टर से ये काम काफी आसान हो सकता है। अगर दरार थोड़ा छोटा है तो आप उस जगह पर पोस्‍टर चिपका सकती हैं।
  5. ब्‍लाइंड्स - आप चाहें तो बैंबू ब्‍लाइंड्स ला कर अपने घर को और भी खूबसूरती से सजा सकती हैं। पर एक बात का ख्‍याल रखें कि वह ब्‍लाइंड दीवार को सूट करनी चाहिये।
  6. पेन्‍टिंग लगाएं - अगर आप कई दिनों से पेन्‍टिंग खरीदने की सोच रही थीं, तो इंतजार ना करें और एक अच्‍छी सी पेन्‍टिंग को दरार वाली जगह पर लगाएं।


if u like the post please like and shear

No comments