दीवार से कैसे क्रेयॉन कलर के दाग हटाये How to remove crayon color stains from wall.
दीवार से हटाएं क्रियॉन कलर के दाग
1. सबसे आसान तरीका है कि एक कपड़े को बेकिगं सोड़े में गीला कर के डुबो लें। अब इस कपड़े से आप जहां जहां दीवारों पर रंग लगा हो उस पर रगडि़ये। इससे दाग आसानी से छूट जाएगा।
2. गरम पानी लें और उसमें एक टीस्पून बेकिंग पाउडर डालें। इस घोल में स्क्रब डालें और उससे दीवार को तब तक रगड़े जब तक क्रियॉन के दाग साफ न हो जाएं।
3. क्या आपको पता है कि टूथपेस्ट को दीवार पर लगा कर रगड़ने से दाग गायब हो जाता है। पर इसके लिए आपको बिना जैल वाले टूथपेस्ट को ही लगाना होगा वरना असर नहीं होगा।
4. पानी में कुछ बूंद सिरका मिलाएं और फिर उससे दीवारों पर लगे दाग को साफ करें। अगर आप चाहें तो सीधे ही सिरका का इस्तमाल कर सकते हैं। सिरके से सफाई करने का अच्छा तरीका है कि एक टूथब्रश लें और उसको सिरके में डुबो कर दीवार पर से दाग साफ कर लें।
5. अगर आप दिए गए सुझाव नहीं आज़माना चाहते हैं तो पेंसिल के इरेज़र को रंग के निशान पर रगड़े और देखें की निशान गायब हो गया होगा। इससे बिना परेशानी के लिए दाग मिट जाएगा।
No comments