पुराने फर्नीचर से दीमक कैसे निकलते हैं How to get termites out of old furniture
पुराने फर्नीचरों से कैसे भगाएं दीमक
1. अगर आपकी लकड़ी की फर्नीचर में दीमक लगी हुई है तो आपको अपने फर्नीचर को घर से निकाल कर बाहर धूप में 4 घंटों के लिये रख देना होगा।
2. प्राकृतिक चीजें जैसे, नीम की पत्तियों का प्रयोग कर के आप फर्नीचर से दीमक को भगा सकती हैं।
3. नमक में भी काफी दम होता है कि वह दीमक को मार सके। इसलिये जहां आपको लगे कि दीमक का प्रकोप है वहां पर नमक का छिड़काव कर दें।
4. नमक के अलावा आप लाल मिर्च पाउडर का भी प्रयोग कर सकती हैं। लाल मिर्च पाउडर को दीमक वाली जगह पर छिड़क दें और देखें कि वे कैसे मरते हैं।
5. दीमक को तीखी महक बहुत ही खराब लगती हअै। इसलिये आप उनके बिल के पास करेले का जूस छिड़क दीजिये। इससे ना तो इंफेक्शन फैलेगा और दीमक मरेंगे वो अलग।
No comments