Latest posts

बंद नाली के पाइप को खोलने का तरीका The way to open a closed drain pipe




बंद नाली को खोलने का तरीका


स्टील का हैंगर
अगर आपके घर पर स्टील का बेकार हैंगर हो तो उसे सीधा कर के नाली को खोल लें। इसे कस के नीचे की ओर धसाएं जिससे जमा हुआ कचरा नीचे की ओर खिसक सके और नाली से पानी बह सके।

बेकिंग सोडा और सिरका
अगर आपके पास हैंगर नहीं है तो भी आप किचन में मौजूद प्राकृतिक चीजों जैसे बेकिंग सोडा और सिरके का प्रयोग कर सकती हैं। एक कप बेकिंग सोडा को नाली में डालें। ऊसके बाद ऊपर से सिरका उडेलें। अगर हो सके तो नाली को कुछ समय तक के लिये ढंक दें। आधे घंटे के बाद जब आप देखेंगे तो पाएंगे कि नाली से सारा कचरा गिर चुका होगा। इसके बाद एक मग साफ पानी उडे़ल दें।

बेकिंग सोडा और नमक
बेकिंग सोडा और नमक का एक एक भाग मिक्स कर के नाली में डालें। अब एक पैन में पानी उबाल लें और उसमें नाली में डालें। गरम पानी के साथ जब नमक और सोडा मिक्स होगा तब नाली का कचरा साफ हो जाएगा। अगर नाली की पाइप प्लास्टिक की है तो इस विधि को ना अपनाएं, नहीं तो नुकसान पहुंच सकता है।

if u like the post please like and shear

No comments