बेकिंग सोडा के साथ खराब गंध को हटा दें Remove bad odor with baking soda
बेकिंग सोडा से दूर भगाएं दुर्गंध
गंदा टॉयलेट
घरों में टॉयलेट शीट साफ करने के लिए ब्रश, तेजाब, क्लीनिंग एजेंट आदि का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन एक बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें, बदबू दूर भाग जाएगी।
जानवरों का लिट्टर बॉक्स
घर में जानवर पले होते हैं तो उनके लिट्टर बॉक्स में सफाई करने के बावजूद भी बास आने लगती है। आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें, बेकिंग सोडा लें, उसे बॉक्स में डालें और अच्छे से ब्रश से रगड़ दें।
गंदे कूलर और थर्मस बॉटल
कूलर और पानी की बॉटल के बार-बार इस्तेमाल होने पर उसमें से बदबू आने लगती है। किसी और सामग्री से धोने से बेहतर है बेकिंग सोडा को लें, उससे साफ करें, तो वह साफ भी हो जाएगा और बदबू भी नहीं आएगी।
ड्रेन
ड्रेन गंदा होने पर उसमें बेकिंग सोडा डालकर फ्लश कर दें। बदबू आनी दूर हो जाएगी।
वैक्यूम क्लीनर
गंदगी साफ करने वाली चीज भी कभी गंदी हो सकती है। अगर आपका वैक्यूम क्लीनर गंदा हो जाता है, तो उसमें बेेकिंग सोडा लगाकर हल्के गीले कपड़ें से सावधानीपूर्वक रगड़ दें।
बदबूदार जूते
जूतों से ज्यादा बदबू आने पर एक चम्मच बेकिंग सोडा को तली में फैला दें और धो दें। इससे बदबू नहीं आएगी।
गंदा फ्रिज
अगर आपका फ्रिज बहुत गंदा है तो उसे बेकिंग सोडा से साफ करें, उसमें बदबू भी नहीं आएगी और गंदगी भी साफ हो जाएगी।
No comments