Latest posts

आईने की सही तरीके से देखभाल कैसे करें How to take care of mirror properly


शीशे को चमकाए ये चीजे़

These things brighten the glass

1. मुलायम कपड़ा
रोजाना शीशे को साफ करने के लिये कॉटन के कपड़े का एक टुकड़ा रखें। इससे आराम से शीशे के ऊपर जमी गंदगी को झाड़ कर साफ किया जा सकता है। शीशे को साफ करने के लिये हमेशा साफ कपड़ा प्रयोग करें।

2. अखबार
शीशे पर चमकदार रौशनी पाने के लिये उस पर पानी से स्प्रे करें और उसे साफ न्यूजपेपर से पोछें। आप अखबार को कई परत में मोड़ कर प्रयोग कर सकती हैं, जिससे इसको पकड़ने में आसानी हो। शीशे को साफ करने के बाद उस पर तुरंत अपनी उंगलियां न चलाएं नहीं तो उस पर दाग पड़ जाएगा।

3. सफेद सिरका
सफेद सिरके को हमेशा पानी के साथ मिला कर प्रयोग किया जाता है। आप भी सफाई के लिये इसे किसी स्प्रे बॉटल में डाल कर प्रयोग कर सकती हैं।

4. नींबू रस
गंदे शीशे को साफ करने के लिये नींबू से अच्छी चीज और कोई नहीं हो सकती। नींबू के रस को पानी में निचोड़ कर स्प्रे बॉटल में डाल कर प्रयोग करें। इससे सारे जिद्दी दाग साफ हो सकते हैं और खुशबू भी आती है।

5. अलकोहल या बोरक्स
गंदे और दाग जमे हुए शीशे पर आप बोरक्स या शराब की कुछ बूदों को पानी में मिला कर शीशे पर रगड़ सकती हैं। आप चाहे तो बोरक्स को वाइट वेनिगर के साथ मिला कर भी प्रयोग कर सकती हैं।

if u like the post please like and shear

No comments