बालतोड़ का उपचार Treatment of boils
बालतोड़
५० ग्राम नीम के पत्तों को पीसकर इनकी एक टिकिया सी बना लें। इसे बालतोड़ पर लगाने से वह शीघ्र अच्छा हो जाता है। यदि बालतोड़ में पीब आ गया हो तो नीम की पत्तियों में उतनी ही काली मिर्च पीसकर लगावें, बालतोड़ बहकर सूख जायेगा।
या पीसी हुई मेंहदी भिगोकर जैसे होथों में लगाई जाती है, वैसे बालतोड़ के स्थान पर गाढ़ा-गाढ़ा लेप सुबह और रात को लगाने से बालतोड़ शीघ्र ही ठीक हो जाता है।
या बालतोड़ के प्रारम्भ में गेहूं के १५ - २० दानें दाँत से चबाकर लगाने से बालतोड़ ठीक हो जाएगा। दिन में दो-तीन बार लगाएँ।
No comments