Latest posts

जब रिश्तों में पहले जैसी बात न रहे When there is no way in the relationship



जब रिश्तों में ना रहे ताजगी

When there is no freshness in relationships

गुजरता वक्‍त आपके रिश्‍तों पर क्‍यों असर डाल देता है। क्‍यों समय के साथ फीकी होने लगती है प्‍यार की चमक। क्‍यों काम और उसकी व्‍यस्‍तताओं के चलते नेपथ्‍य में चला जाता है प्रेम का अहसास। क्‍यों जिंदगी 'कार्बन-छाप' बन जाती है। और इस जिंदगी में प्रेम कहीं खो सा गया लगता है। क्‍यों ऐसा होता है कि जब दो प्रेमी, पति-पत्‍नी बनते हैं, तो कुछ समय बाद ही उनके बीच का प्रेम हवा हो जाता है। उनका मिलना, उनकी बातें किसी भी चीज में नयापन नहीं रहता। ध्यान रहे कि जब प्यार का रिश्ता पनपता है तो उसमें स्थिरता होनी चाहिए। तो फिर रिश्‍ते में ताजगी कैसे बनाए रखी जाए।

क्‍या आपका रिश्‍ता प्रेम से परिपूर्ण है। या आपका रिश्‍ता भी ऐसे ही किसी दौर से गुजर रहा है। और अगर आपको अहसास है कि आपके बीच का प्‍यार अब पहले की तरह नहीं रहा, तो जरूरत है रिश्‍ते को नए सिरे से संवारने की। रिश्‍ते में नयापन लाने की। एक बात आपको याद रखने की जरूरत है कि प्‍यार जताना भी जरूरी है। कई बार हम यह मानकर बैठ जाते हैं कि सामने वाले को तो आपके प्‍यार का अंदाजा होगा ही, लेकिन रिश्‍ते में प्‍यार का अहसास कराया जाना भी बेहद जरूरी होता है।

कई बार प्‍यार का अहसास न करा पाने के कारण रिश्‍ते में दूरियां आ जाती हैं। ऐसे में अपने रिश्ते को फिर से पहले जैसा बनाने की कोशिश करें और वो सब कुछ करें जो आपके पार्टनर को पंसद हो। यकीन मानिए ऐसा करने से आप अपने पार्टनर के और करीब आ जाएंगे। आइए जानें कैसे लाएं रिश्तों में ताजगी।

थोड़ा रूमानी हो जाएं
प्‍यार महंगे तोहफों का मोहताज नहीं होता। तोहफा तो ऐसा होना चाहिए जो आपके दिल की बात उनके दिल तक पहुंचा दे। फिर चाहे वो एक फूल हो या फिर पूरा गुलदस्‍ता। अपने व्‍यवहार में रोमांस को शामिल कर आप रिश्‍ते पर जमी बर्फ हटा सकते हैं। एक-दूसरे से अंतरंग बातचीत के जरिए आप जान सकते हैं कि उन्हें क्या रोमांटिक लगता है।

बेड पर जाएं साथ-साथ
जब आप बेड शेयर करते हैं, तो क्यों न साथ ही बेड पर जाने की आदत बनाएं। यह जरूरी नहीं कि आप दोनों का सोने का समय एक ही हो, पर इसका भी हल है। यदि पार्टनर को जल्दी सोने की आदत है और आप सोने से पहले कोई पुस्तक पढ़ना पसंद करते/करती हैं, तो यह काम तो बेड पर भी हो सकता है। जब पार्टनर सो जाए तो उठकर अपने दूसरे काम कर सकती हैं। इससे पार्टनर को आपकी करीबी का अहसास होगा।

सफलता को करें सेलिब्रेट
अपने पार्टनर की सफलता को सेलिब्रेट करें। यह सफलता उन्हें मिलने वाला प्रमोशन या काम में मिलने वाला प्रोत्साहन भी हो सकता है। ऐसे मौके पर पार्टनर का मनपसंद खाना बनाएं या बाहर पार्टी पर ले जाकर उन्हें सरप्राइज दें। उन्हेंन ये अहसास कराएं कि आपके लिए वे और उनके लिए आप उतने ही खास हैं, जितने कि पहले हुआ करते थे।

मिलकर निकाले परेशानी का हल
अगर आपके पार्टनर को कोई बात अंदर ही अंदर परेशान किए जा रही है तो उनके चेहरे के भावों को पहचानें और उनसे बड़े ही प्यार से उसके बारे में पूछें और मिलकर उसका हल निकालें। प्यार हमेशा ही रहता है जरूरत है सिर्फ उसे जताने की इस तरह आप उन्हें जता सकते हैं कि आप उनकी हर बात बिना कहे समझ सकते हैं। यह बातें जरुर आपके रिश्ते में एक नयापन लेकर आएगी।

if u like the post please like and shear

No comments