आलसी और गुस्सैल बच्चों से ऐसे करें डील
written by - unknown
गुस्सैल बच्चो से निपटने के तरीके-Ways to Deal With Angry Kids
Deal with such lazy and angry kids-
पेरेंट्स के लिए बच्चे भगवान की तरफ से दिया हुआ नायाब तोहफा होते है और पेरेंट्स की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर उनका नाम रोशन करें और अपने बच्चों को ही अपने बुढ़ापे का सहारा मानते है । बचपन से ही हर बच्चे का स्वभाव अलग होता है कुछ बच्चे चुस्त होते है जो हर काम जल्दी से खत्म कर लेते है और कुछ बचपन से ही सुस्त होते है जो किसी भी काम को करने में काफी समय लगा देते है । बच्चों के आलसी बनने के पीछे कई कारण हो सकते है जैसे आजकल का तकनीकी युग जिसके कारण बच्चे न तो खेलने के लिए घर से बाहर जाते है और न ही घर के कुछ काम में अपने माता-पिता का हाथ बंटाते है । सारा दिन टीवी के सामने बैठकर खाते रहने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है और अालसी भी बनाता है। बच्चों को आलसी बनने से रोकने के लिए इन सुझावों को अपनाएं ।समय व्यतीत करें-Spend time
आलसी बच्चों को सुधारने का सबसे बढ़िया तरीका है कि उनके साथ बैठकर बातें करें और जितना हो सकें उन्हें समझाने का प्रयास करें कि उनके लिए क्या ठीक है और क्या गलत , बच्चों का मन इतना कोमल होता है कि उनके पेरेंट्स के द्वारा कही हर बात उन्हें ठीक लगती है ।किसी न किसी काम में रखें व्यस्त-Keep busy in some work
अगर आपका बच्चा आलसी हैं तो उसे किसी न किसी काम में व्यस्त रखें और हो सकें तो उन्हें घर के ही कुछ छोटे छोटे काम करने के लिए प्रेरित करें और काम खत्म होने पर उसकी तारीफ करना न भूलें एेसा करने से उनके अंदर काम करने की इच्छा बढ़ जाएगी ।खेलने के लिए प्रेरित करें-Motivate to play
कई बच्चे गुस्सैल होने के साथ-साथ आलसी भी होते हैं और एेसे बच्चों से बात करना काफी कठिन कार्य होता हैं इसलिए गुस्सैल और आलसी बच्चों के साथ बैठकर उन्हें बताएं कि खाली बैठे रहने से इसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता हैं और आलसी बच्चों का आलस खत्म करने के लिए उन्हें खेलने के लिए या कोई काम करने के लिए प्रेरित करें एेसा करने से जब वे खेलेंगे कूदेंगे तो उनका स्वास्थ भी अच्छा रहेगा ।हाथ न उठाएं-Do not raise hands
एेसे बच्चों के साथ डील करना काफी मुश्किल तो होता है लेकिन आपको थोड़ा धैर्य से काम लेना पड़ेगा अगर आप आलसी बच्चों पर हाथ उठाकर उनसे काम करवाने का प्रयास करेंगे तो वो उस समय तो आपका कहना मान कर काम कर देंगा पर बाद में वो आपका कहना नहीं मानेंगा ।if u like the post please like and shear
No comments