ऑस्ट्रेलियन सारस - Australian crane
इस सरस की चोंच किसी चमच जैसी होती है . यह ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड और इंडोनेशिया मे पाया जाता है . यह पक्षी पानी में अपनी चोंच बार - 2 खोलता और बंद करता है जिससे ये अपने शिकार को पकड़ सके । यह समूहों में रहते हैं और ताज़े पानी की झीलों या तालाबों के पास पेड़ो में अपने घोसले बनाते हैं . मादा घोसला बनाने के लिये टहनियों को चुनती है . नर ऊँची आवाज़ निकल कर मादा को आकर्षित करने की कोसीस करता है . अगर मादा मान जाती है तो दोनों मिलकर घोंसला बनाते हैं . मादा एक बार में 2 या 3 अंडे देती है . इन अंडो देखभाल नर और मादा दोनों मिलकर करते हैं . इसके बाद बच्चो को भी दोनों मिलकर पलते हैं . क्यूंकि बच्चो की चोंच चमच जैसी नहीं होती तो उनके लिये भी शिकार माँ पिता को ही पकड़ना पड़ता है ।
if u like the post please like and shear
No comments