Latest posts

शोवेलेर - Shoveler





शोवेलेर दुब्लिंग पर्जती की बतखों में से है . यह इंग्लैंड फ्रांस और बाल्टिक के पास के द्वीपों में पाई जाती हैं . इनकी लम्बाई 50 से ० मी तक होती है . सर्दियों में ये दक्षिण की और चली जाती हैं . नर और मादा दोनों को उनके उपरी पंखो से पहचाना जा सकता है . साल के ज्यादातर  समय नर सर हरा , छाती सफेद और पेट  अखरोट जैसे रंग का रहता है . पर गर्मियों के आखिर में नर भी मादा जैसे ही दिखने लगते हैं . इनकी लम्बी सी चोंच होती है जिसमे पानी को साफ करने की खासियत होती है . ये ज्यादा तर पानी में ही अपना भोजन तलाशता है । पर कभी - 2 ये दलदलो में भी भोजन की तलाश में चले जाते हैं । इनके भोजन में पानी की उपरी काई  कीड़े मकोड़े पोधो के बिज शामील  है ।


if u like the post please like and shear

No comments