सिंघो वाला उल्लू - horn owl
सिंघो वाला उल्लू अमेरिका के मध्या और दक्षिणी हिसो में पाया जाता है . मूल रूप से ये संकुधारी जंगलो में पाया जाता है . पर कई बार सहरो और उसके अस पास के इलाकों में भी देखा जा सकता है । यह स्लेटिपन लिये हुवे काले रंग का होता है । इसकी आंखे बहुत बड़ी - 2 होती हैं । क्यूंकि इसकी आंखे बहुत बड़ी - 2 होती हैं और आँखों के घेरो को पूरी तरहां से ढक लेति हैं तो ये अपनी आँखों को घुमा नहीं पाता . पर यह अपना सर 180 ° से भी ज्यादा घुमा सकते हैं . इसके चलते ये अपने सर के पीछे भी देख सकते हैं । इनकी आंखे काफी नजदीक होती हैं जिसके चलते इनको शिकार ऐसे दीखता है जैसे ये उसे दूरबीन से देख रहे हों . इसका एक और फायदा ये होता है की इनको दूर से ही पता चल जाता है की शिकार कितना बड़ा है और कितनी दुरी पर है . इसकी सुनने की शमता भी बहुत तेज़ है साथ ही इसके कान भी अनोखे है क्यूंकि ऐक कान दुसरे से बड़ा होता है. साथ ही ये कान दूर से ऐसे लगते हैं जैसे उल्लू के सिंघ निकले हों . इसके भोजन में छोटे पक्षी , सांप , छिपकलियाँ , और वो सभी छोटे जीव शामिल होते हैं जिनको ये मार सके ।
if u like the post please like and shear
No comments