सोन चिड़िया - corey bustard bird
कोरी बूस्टर या सोन चिड़िया दक्षिण अफ्रीका के हरे भर स्वाना में पाया जाने वाला ऐक पक्षी है । इसे बुस्तेर्द परिवार का ऐक पुरातन पक्षी माना जाता है । इनकी कुल 23 पर्जातियां है . यु तो ये अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा पाये जाते हैं पर इनकी कुछ पर्जतिया एशिया और यूरोप में भी पाई जाती हैं । कोरी बस्टर्ड को इस परिवार का सबसे बड़ा सदस्य माना जाता है . यह 4 फुट से ज्यादा ऊँचा और 40 पौंड वजनी होता है . क्यूंकि इसका आकार काफी बड़ा है तो खतरा होने पर ये उड़ता नहीं बल्कि दौड़ता है । पर अगर उड़ना ही पड़े तो ये पक्षी उसी तरहां उड़ता है जैसे सारस . यह अपना घोसला ज़मीन खोदकर उसमे बनाता है । इसके घोसले में घास फूस का बिस्तर सा बिछा होत है . आज यह पक्षी खात्मे के कगार पर है जिसका कारन है हम इन्सान जो मास के लीये इसका बेहिसाब शिकार करते हैं .
if u like the post please like and shear
No comments