सुतुरमुर्ग -ostrich
यह अफ्रीका में पाया जाता है और दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है । इसका आकार 7 से 9 फुट तक होता है और वजन लगभग 150 किलो तक . यह बेहद तेज रफ़्तार से 45 से 75 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ता है . यह उड़ नहीं सकता . यह पक्षी कुछ भी खा लेता है यहां तक की पत्थर भी . कई बार तो ज्यादा पत्थर खाने से इसकी मौत भी हो जाती है । मिलन के मौसम में ये बेहद खतरनाक हो जाता है . इस दोरान अपने पास आने वाले किसी को भी नहीं छोड़ता चाहे वो शेर ही क्यों न हो। इस दोरान इन्हें इंसानों के लिये सबसे खतरनाक पक्षी माना जाता है . इक्सकी लम्बी टैंगो के किनारों पर दुसरे पक्षियों के बिलकुल उलट पंजो की जगह खुर होते हैं . यह खुर इतने शक्तिशाली होते हैं की अगर सही ठिकाने पर इनकी लात किसी भी जानवर के लग्जाये तो उसकी आसानी से जान निकल जाये .
if u like the post please like and shear
No comments