Northern Jacana - उत्तरी जल कपूत
यह पक्षी अमेरिकन और केरिबियन द्वीपों में पाया जाता है . इसको तालाबो पानी के श्रोतो और नदियों के पास रहना पसंद है . इसकी लम्बी पतली टंगे होती हैं . पैर झिलीदार होते हैं . यह पक्षी बड़ी आसानी से जलकुम्भी और अन्या जलिया पोधो के पतों के ऊपर चल सकता है . इसका कारन है इसके वजन का पत्तो के ऊपर बट जाना । इस खासियत के चलते ये पानी में डूबता नहीं और ऐसा लगता है जैसे पानी पर चल रहा हो . इनमे मादा का आकार नर से बड़ा होता है . इसके इलावा मादा का वजन भी नर के मुकाबले 77% ज्यादा होता है . इनमे मादा अपना इलाका बनती है और नर को अपने गुलाम की तरहां रखती है । यहां तक की अंडो को सेहने का काम भी नर ही करता है ।
if u like the post please like and shear
No comments