Latest posts

Gentoo penguin - जिंटू पेंगुइन





यह पेंगुइन दक्षिणी गोलार्द के अंटार्कटिक शेत्र में पाये जाते हैं . यह बर्फ से ढके उन शेत्रो में पर्ज्नन करते हैं जहा का तापमान सुन्या से भी निचे रहता है . मादा दो अंडे  देती है फिर नर और मादा दोनों मिलकर उन अंडो को सेते हैं . इसके 72  दिन बाद इन अंडो में से चूजे निकलते हैं . इस  दोरान एक अंडा सेत है तो दूसरा भोजन लाता है . यह पक्षी उड़ तो नहीं सकता पर पानी में उछलता हुवा 40 किलो मीटर प्रति घनता की रफ्तार से तेर सकता है . इसके पंख तेरने और दौड़ने के काम आते हैं . इनकी खुराक में मछलियां और समुद्री फेमी शामिल है ।

if u like the post please like and shear

No comments