Wood pecker ( कठफ़ोड्वा )
जेसा की इसके नाम से ही पता चलता गया होगा की ये क्या करता है. क्थ्फ़ोड्वा जाती के पक्षी अपनी चोंच से पेड़ो में सुराख़ बना देते हैं . ऐसे वो अपना घर बनाते हैं . कठ का मतलब है सख्त लकड़ी और फ़ोड्वा का मतलब है सख्त लकड़ी को भी फोड़ देने वाला । यह कई आकारों और लगभग 180 अलग - 2 पर्जतियों में पाये जाते हैं . इनका आकार 6 इंच से लेकर 21 इंच तक होता है . इसी प्रकार इनकी उम्र भी अलग - 2 होती है . यह 4 से 11 साल तक जीते हैं . इनके सर को दुनिया का सबसे अनोखा सर कहा जा सकता है और ये है भी . अब आप खुद सोचे की अगर कोई बार - 2 और लगातार अपने सर को किसी सख्त चीज पर मारता रहे तो उसका क्या होगा । यह ऐसा इसलिए कर पाते हैं क्यूंकि इनके सर की बनावट ही ऐसी होती है. इनकी चोंच सीधे इनके सर से जुडी हुई होती है और दिमाग एक तरल में दुबा रहता है . इसके चलते ये आराम से अपनी चोंच लकड़ी पर मरता रहता है और दिमाग को झटका भी नहीं लगता । किसी कठफ़ोड्वे का जीवन सख्त और ऊँचे पेड़ो पर ही निर्भर करता है । अगर इन पेड़ो को खतम कर दिया जाये तो ये जीव भी खतम हो जायेगा ।
if u like the post please like and shear
No comments