Latest posts

Paradise flycatcher - सुल्तान बुलबुल




भारत में पैराडाइस फ्ल्य्कात्चेर को सुल्तान बुलबुल कहा जाता है . यह सारे भारतीय उपमहाद्वीप में कई जगहा  पाई जाती है . नर और मादा दोनों दिखने में अलग - 2  होते हैं . नर सुंदर सफ़ेद और काले सर वाला होता है . इसकी पूंछ  से दो लम्बे और तीखे पंख निकले होते हैं . मादा की पूंछ  छोटी होती है . मादा के सर पर अखरोट जेसा मुकुट होता है . यह इंसानों के घरो के नजदीक छायादार पेड़ो और बागो में रहना पसंद करते हैं . इनकी खुराक में तितलियाँ मच्छर और कीड़े सामिल हैं . इनके बच्चे फरवरी से जुलाई के बिच में पैदा होते हैं . दोनों माता पिता एक साथ बच्चों को पलते हैं . यह अपना घोंसला पेड़ो की टहनियों के बीच में कटोरे के आकार में बनती हैं . पर्जन्ना काल के दोरान नर बुलबुल हवा में नाचता है . यह उछल कर हवा में गुलाटी मारता है जिससे इसकी पूंछ इसके सर से टकराती है और एक छल्ला सा बन जाता है . यही नर द्वारा मादा को आकर्षित करने का तरीका है ।




if u like the post please like and shear

No comments